Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के 10 किसानों ने भी शुरू किया अनशन, डल्लेवाल की हालत गंभीर; रात भर करते रहे उल्टियां

    खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन करने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है। वहीं 53 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद नाजुक बताई है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने पंजाब सरकार पर डल्लेवाल की सेहत को लेकर झूठी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में देने का आरोप लगाया है।

    By SACHIN DHANJAS Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 18 Jan 2025 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का चैकअप करते डॉक्टर। (सौ. किसान संगठन)

    संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर)। Kisan Andolan: हरियाणा से खनौरी पहुंचे 10 किसानों ने शुक्रवार को हरियाणा की सीमा में दो दिन से आमरण अनशन कर रहे 111 किसानों के साथ ही आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।इसके साथ ही अब हरियाणा की सीमा में आमरण अनशन करने वालों की संख्या 121 और डल्लेवाल को मिलाकर 122 हो गई है। दूसरी तरफ 53 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक

    डल्लेवाल वीरवार रात से उल्टियां कर रहे हैं। डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद नाजुक बताई है। इसी बीच हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने पंजाब सरकार पर डल्लेवाल की सेहत को लेकर झूठी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में देने का आरोप लगाया है।

    उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि 53 दिन से कोई केवल पानी पी रहा हो और उसकी सेहत में सुधार भी हो रहा हो। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर घोषणा की कि यदि कोई साबित कर दे कि डल्लेवाल ने आंदोलन के दौरान कुछ खाया है तो वह अपनी करीब 30-35 करोड़ की संपत्ति उसके नाम कर देंगे।

    किसान नेताओं ने की ये मांग

    कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने की खातिर एमएसपी गारंटी कानून बनाने सहित 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि डॉक्टरों की टीम द्वारा डल्लेवाल के लिए जाने वाले टेस्टों की रिपोर्ट प्रतिदिन सार्वजनिक की जाए, ताकि स्थिति लगातार स्पष्ट होती रहे।

    इसी तरह किसान नेता गुरिंदर सिंह भंगू ने कहा कि हरियाणा की सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसानों ने घोषणा की है कि वे आंदोलन के दौरान न तो कोई चिकित्सा सुविधा लेंगे और न ही कोई टेस्ट करवाएंगे। यही नहीं, वे इस दौरान अपने स्वजनों से भी मुलाकात नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें- डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक, 19 किलो वजन घटा; 21 जनवरी को एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान

    पातड़ा में होगी SKM के दोनों गुटों की बैठक

    एसकेएम के दोनों गुट केंद्र के खिलाफ बनाएंगे रणनीति संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के दोनों गुट के नेताओं की शनिवार को पातड़ा में बैठक होगी। इस बैठक में दोनों गुट के नेता केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी दोनों गुट के नेताओं की दो बैठकें हो चुकी हैं। दोनों गुट केंद्र के खिलाफ संयुक्त संघर्ष शुरू करने पर सहमति जता चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- DGP से लेकर मंत्री-विधायक, किसी की नहीं सुने डल्लेवाल... आमरण अनशन के 50 दिन, पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ?