Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGP से लेकर मंत्री-विधायक, किसी की नहीं सुने डल्लेवाल... आमरण अनशन के 50 दिन, पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ?

    Farmers Protest खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। पचास दिन के अनशन के दौरान कई बार पंजाब सरकार के प्रतिनिधि सियासी चेहरे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व संगठनों के कार्यकर्ता डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचते रहे हैं। इस दौरान क्या-क्या हुआ आइए विस्तार से जानते हैं।

    By SACHIN DHANJAS Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (जागरण फाइल फोटो)

    मनदीप कुमार, संगरूर। Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। पचास दिन के अनशन के बीच कई बार पंजाब सरकार के प्रतिनिधि, सियासी चेहरे, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व संगठनों के कार्यकर्ता डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी पंजाब सहित केंद्रीय प्रतिनिधि, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी भी मुलाकात कर चुकी है, लेकिन सभी डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने या मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की ही अपील करते रहे हैं। मांगों को लेकर डल्लेवाल अनशन पर डटे हुए हैं। पचास दिन के अनशन के दौरान एसकेएम (गैर-राजनीतिक) व केएमएम के साथ एसकेएम भी आंदोलन में उतरने का फैसला ले चुका हैं।

    पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ?

    • 25 नवंबर: रात्रि पौने तीन बजे खनौरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल ने दबिश दी। फाइबर के बने कमरे का लॉक तोड़कर पुलिस भाकियू सिद्धूपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल को जबरदस्ती उठा ले गई।
    • 26 नवंबर: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता व पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने दोपहर पौने चार बजे अनशन आरंभ किया। इसी दिन जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अस्पताल में आमरण अनशन शुरू कर दिया।
    • 27 नवंबर: पुलिस प्रशासन की तरफ से डीआईजी व अन्य अधिकारी खनौरी बॉर्डर बातचीत के लिए पहुंचे, लेकिन किसानों के रोष कारण वापस लौटे।
    • 28 नवंबर: खनौरी बॉर्डर पर एसकेएम (गैर-राजनीतिक) व केएमएम ने संयुक्त तौर पर एक दिसंबर को सीएम के संगरूर आवास के घेराव का एलान किया। डल्लेवाल के पौते ने की किसानों से मोर्च पर पहुंचने की अपील।
    • 29 नवंबर: पुलिस व किसान संगठनों की बैठक हुई। चार दिन बाद डीएमसी से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को छोड़ा गया। डल्लेवार रात को ही खनौरी बार्डर पर मोर्चे में पहुंचे। सीएम आवास के घेराव का एलान वापस लिया।
    • 30 नवंबर: खनौरी बॉर्डर पर पांच दिन अनशन रखने के बाद पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदोझंडे का अनशन डल्लेवाल ने जूस पिलाकर समाप्त करवाया व जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन जारी रखा।
    • 01 दिसंबरः छह दिसंबर को 101 मरजीवड़ों का पहला जत्था दिल्ली कूच का एलान। खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल का मरणव्रत छटे दिन जारी व डल्लेवाल ने कहा कि यह लड़ाई अगली पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए।
    • 02 दिसंबर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किसानों संबंधी किए गए बयान पर जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि धनखड़ अगर किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं तो सरकार से वादे पूरे करवाएं।
    • 03 दिसंबर: डल्लेवाल के अनशन का आठवां दिन। बहन सुखदेव कौर डल्लेवाल से मिलने पहुंची। हरियाणा से किसानों का जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा।
    • 04 दिसंबर: डल्लेवाल का भार आठ किलो घटा। हरियाणा की खापें खनौरी बॉर्डर पहुंची।
    • 06 दिसंबर: शंभु बॉर्डर से मरजीवडे के जत्थे द्वारा दिल्ली कूच का प्रयाल। असफल रहे
    • 07 दिसंबर: बारह दिन के अनशन से डल्लेवाल को कमजोरी शुरू। वह लंबे समय तक मंच पर बोल भी नहीं पाए।
    • 10 दिसंबर: डल्लेवाल के अनशन को 15 दिन व ग्यारह किलो भार घटा। सभी किसानों ने की भूख हड़ताल। खनौरी बॉर्डर पर नहीं जला कोई चूल्हा।
    • 11 दिसंबर: डल्लेवाल के हलके में रात का डिनर न खाने की अपील। तंदरुस्ती के लिए की अरदास।
    • 12 दिसंबर: डल्लेवाल की पिछले पंद्रह दिन की रिपोर्ट सांझी न करने पर समाना से पहुंची डॉक्टरों की टीम को किसानों ने रोक दिया व डल्लेवाल का चैकअप नहीं करने दिया। रात को चक्कर आने से डल्लेवाल गिर गए।
    • 13 दिसंबर: 18 दिन से मरणव्रत पर डल्लेवाल। एसकेएम की तरफ से राकेश टिकैत, हरिंदर सिंह लक्खोवाल डल्लेवाल से मुलाकात करने खनौरी पहुंची। टिकैत ने कहा कि आंदोलन को देशव्यापी बनाना जरूरी व लंबा चलेगा आंदोलन।

    यह भी पढ़ें- खनौरी में महापंचायत से सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन, यातायात की आवाजाही पूरी तरह ठप; कई किलोमीटर तक लगा जाम

    • 14 दिसंबर:19 वें दिन डल्लेवाल का अनशन। मंच पर लेटे ही संबोधन करते कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी जिंदगी की चिंता की है। इसके लिए कोर्ट का धन्यवाद, लेकिन मेरी जिंदगी से कीमती थी आत्महत्या करने वाले सात लाख किसानों की जिंदगी। 18 को ट्रेनें रोकने की एलान।
    • 15 दिसंबर: अनशन के बीसवें दिन डीजीपी पंजाब गौरव यादव, केंद्रीय गृह मंत्रालय से निदेशक मयंक मिश्रा डल्लेवाल से मुलाकात करने पहुंचे।
    • 16 दिसंबर: पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मुलाकात करने पहुंचे। डल्लेवाल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भ्रामक बयानबाजी करने का आरोप लगाते एमएसपी पर चर्चा के लिए चुनौती दी।
    • 18 दिसंबर: तीन घंटे रेलवे ट्रैक किए बंद। सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी से बैठक से किया इनकार। राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल डल्लेवाल से मिले।
    • 19 दिसंबर: 24 दिन से अनशन कारण डल्लेवाल स्नान दौरान उलटी आने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े। दस मिनट बाद होश आया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेहत विभाग ने मोर्चा स्थल के समीप अस्थायी अस्पताल स्थापित किया।
    • 20 दिसंबर: अनशन के 25वें दिन डल्लेवाल ने अपनी भावनाएं ईमेल- फैक्स व डाक के जरिये माननीय सुप्रीम कोर्ट को भेजकर एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की।
    • 21 दिसंबर: एसकेएम (इंडिया) व एसकेएम (गैर राजनीतिक) के प्रतिनिधियों की किसान आंदोलन संबंधी बैठक हुई, लेकिन बेनतीजा रही।
    • 22 दिसंबर: डल्लेवाल के सेहत नाजुक। पंजाब सरकार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की सेहत प्रति गुमराह करने का लगाया आरोप।
    • 24 दिसंबर: अनशन के 29 दिन, एसकेएम (इंडिया) व एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के प्रतिनिधियों की बैठक लेकिन बनी सहमति।
    • 25 दिसंबर: डल्लेवाल के अनशन को 30 दिन यानी एक माह हुआ। आप के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा सहित कई कैबिनेट मंत्री खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। डल्लेवाल की अपील, मेरी बजाए केंद्र पर बनाएं दबाव।
    • 26 दिसंबर: विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां डल्लेवाल से मुलाकात करने पहुंचे। डल्लेवाल की सेहत नाजुक पानी पीने से हो रही उल्टियां।
    • 27 दिसंबर: वित्तमंत्री हरपाल चीमा डल्लेवाल से मिले। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार पर गंभीरता न दिखाने की टिप्पणी की। 30 दिसंबर को सात बजे चार बजे तक बंद का फैसला
    • 29 दिसंबर: देर रात डल्लेवाल सोशल मीडिया पर लाइव हुए व आशंका जताई कि पंजाब सरकार व केंद्र सरकार मिलकर उन्हें जबरी उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
    • 30 दिसंबर: डल्लेवाल के मरणव्रत का 35वां दिन। सुबह सात बजे से चार बजे तक पंजाब मुकम्मल बंद रखा।
    • 31 दिसंबरः सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया तीन दिन का समय। डल्लेवाल ने महापंचायत का किया एलान।
    • 1 जनवरीः सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार की तरफ से पूर्व एडीजीपी जसकरण सिंह व डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू डल्लेवाल को इलाज के लिए राजी करने के लिए मुलाकात की, लेकिन डल्लेवाल ने इनकार कर दिया।
    • 4 जनवरी: खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत का आयोजन। मंच पर पहुंचे डल्लेवाल ने किसानों को किया संबोधन।
    • 6 जनवरीः सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय कमेटी चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस नायब सिंह अगुआई में डल्लेवाल से मुलाकात करने पहुंची व हालचाल जानकर वापस लौट गई।
    • 7 जनवरी: अनशन के 43 दिन गुजर गए। मध्यरात्रि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक हो गई व बीपी कम होने से वह बेहोश हो गए।
    • 8 जनवरी: डल्लेवाल ने परिवार सहित अधिकारियों, राजनेताओं व हर किसी से मुलाकात की बंद। हालत नाजुक।
    • 9 जनवरी: मोगा में एसकेएम की महापंचायत। एकता प्रस्ताव लेकर खनौरी बॉर्डर जाने का एलान।
    • 10 जनवरीः एसकेएम का वफद जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचा। एकजुट होने का किया एलान।
    • 13 जनवरीः एसकेएम, एसकेएम (गैर राजनीतिक) व केएमएम ने की सांझी बैठक। 18 जनवरी को बैठक करने का फैसला

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत, डल्लेवाल की भी हालत नाजुक