Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनौरी में महापंचायत से सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन, यातायात की आवाजाही पूरी तरह ठप; कई किलोमीटर तक लगा जाम

    Farmers Protest Latest News खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत के कारण सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट हुआ पूरी तरह ठप हो गया। कई किलोमीटर तक लगा रहा जाम। किसानों के प्रदर्शन से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और बसें खनौरी बॉर्डर तक पहुंचने में असमर्थ रहीं। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों को संबोधित भी किया।

    By SACHIN DHANJAS Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 04 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    खनौरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसान (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, संगरूर। Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित कई मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इस बाबत खनौरी बॉर्डर पर एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के आह्वान पर शनिवार को रखी गई महापंचायत दौरान पंजाब भर सहित अन्य राज्यों से भारी गिनती में किसान बस, गाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के माध्यम से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनौरी बॉर्डर से पातड़ा शहर व दिड़बा तक वाहनों की लंबी कतारें हाईवे पर लगी रही। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो गया। लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।

    काफी गिनती में ट्रैक्टर-ट्रालियां व बसें खनौरी बॉर्डर तक पहुंचने से असमर्थ रही व रास्तों में जाम में फंसे रहे। शाम को महापंचायत समाप्त होने के बाद भी स्थिति बेहद बदतर बनी रही। खनौरी से पातड़ा, दिड़बा, मैहलां चौक तक ट्रैफिक जाम होने के कारण अन्य राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    40वें दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

    शनिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 40वें दिन भी जारी रहा। महापंचायत में किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने सभी स्वगत किया। इस दौरान सुखजीत सिंह हरदोझंडे, सरवन सिंह पंढेर, दिलबाग सिंह हरिगढ़, सुरजीत सिंह फूल, अमरजीत सिंह मोहरी, इंद्रजीत सिंह कोटबुड्ढा, लखविंदर सिंह औलख, अभिमन्यु कोहाड़।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: डल्लेवाल को मना नहीं पाई पंजाब सरकार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ? दिनभर का पूरा अपडेट

    गुरदास सिंह, राजिंदर सिंह चहल, बलदेव सिंह सिरसा, सुखदेव भोजराज, सुखजिंदर सिंह खोसा, अरुण सिंह (बिहार), जसदेव सिंह (मध्य प्रदेश), कुबरू संतकुमार (कर्नाटक), पीआर पदेचन (तमिलनाडू), संदीप सिंह, महिंदर मान (राजस्थान), हरसुलिंदर सिंह, हरपाल चौधरी, अनिल तालान, जतिंदर शर्मा, अवनीश पंवार (उत्तर प्रदेश), वेकांतर नालम्माला (तेलंगाना), अनिल सियोपुर (मध्य प्रदेश) ने शिरकत की।

    मंच से संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए एलान किया कि 10 जनवरी को ग्रामीण स्तर पर केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।

    किसान नेता जगजीत सिंह ने किया संबोधित

    वहीं, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों को संबोधित भी किया। उन्होंने दोहराया कि जब तक केंद्र सरकार सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून नहीं बनाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। डल्लेवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को उनकी, लेकिन उन्हें देश के हर किसान की चिंता है। 

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: 2 घंटे में 13 मांगों पर चर्चा, CM नायब से मुलाकात के बाद खुश होकर लौटे किसान, चढूनी बोले- हमारी मांगों पर सरकार गंभीर