Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kisan Andolan: डल्लेवाल की सेहत में सुधार, डॉक्टरों ने उतारी ड्रिप; 74 दिन से जारी है अनशन

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 01:04 PM (IST)

    Kisan Andolan at Khanauri Border खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। डल्लेवाल को लगाई गई ड्रिप हटा दी गई है। वहीं कृषि मंत्री शिवराज चौहान के बयान की किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह बयान प्राइवेट मंडियों को बढ़ावा देने वाला है।

    Hero Image
    डल्लेवाल से मुलाकात करता उनका पोता जिगरजोत सिंह (सौ. किसान संगठन)

    संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर)। Kisan Andolan खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का आमरण अनशन शुक्रवार को 74वें दिन भी जारी रहा। हालांकि उपचार के लिए राजी होने के बाद से उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार रात को डल्लेवाल को लगाई जा रही ड्रिप बंद कर दी गई है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि कई दिन से लगातार ड्रिप लगाई जा रही है, जिसे कुछ समय के लिए हटाया गया है।

    जरूरत पड़ने पर लगेगी ड्रिप

    डॉक्टर जरूरत पड़ने पर दोबारा ड्रिप लगा सकते हैं। शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल का पोता जिगरजोत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने पहुंचा। कोहाड़ ने कहा कि 11, 12 एवं 13 फरवरी को राजस्थान के रत्नपुरा के अलावा खनौरी एवं शंभू मोर्चों पर होने वाली महापंचायतों की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। गांव-गांव जाकर किसानों को महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है।

    कृषि मंत्री चौहान का बयान निजी मंडी को बढ़ावा देने वाला : पंधेर

    किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सरवन सिंह पंधेर ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान के संसद में दिए बयान की आलोचना की। पंधेर ने कहा कि चौहान ने बजट पर चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि किसान मोबाइल से अपनी फसल का फोटो खींचकर एप पर डालकर अच्छे दाम पा सकते हैं।

    पंधेर ने कहा कि यह बयान प्राइवेट मंडियों को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को कानूनी रूप से लागू करने की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि सरकार किसानों को मार्केट के भरोसे छोड़ देना चाहती है।

    उन्होंने यह भी कहा कि 13 फरवरी को किसान आंदोलन का एक साल पूरा हो जाएगा। केंद्र सरकार को भ्रम नहीं रखना चाहिए कि आंदोलन लंबा चलने से यह कमजोर होगा या लोगों में उत्साह कम होगा। 13 फरवरी को मोर्चे पर एक विशाल सभा होगी।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: अब खेतों के ट्यूबवेल का ही पानी पियेंगे डल्लेवाल, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता का एलान; क्या है वजह?

    ट्यूबवेल का ही पानी पिएंगे डल्लेवाल

    खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है। हरियाणा राज्य के पचास गांवों से किसान अपने खेतों के ट्यूबवेल का पानी लेकर खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल को पिलाने पहुंचे। इसके साथ ही ऐलान किया कि यही पानी जगजीत सिंह डल्लेवाल को पिलाया जाएगा, क्योंकि इन ट्यूबवेलों वाले खेतों की जमीन को बचाने की खातिर ही डल्लेवाल मरणव्रत कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan के एक साल पूरे होने पर होगी 3 महापंचायतें, 69वें भी जारी रहा डल्लेवाल का अनशन