Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य जांच पर विवाद, किसानों ने डॉक्टरों को नहीं करने दी जांच

    खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य जांच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सरकारी अस्पताल समाना की टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सरकारी टीम को डल्लेवाल तक जाने से रोक दिया। आरोप है कि पिछले 15 दिनों से सरकारी डॉक्टर चेकअप कर सैंपल ले जा रहे हैं लेकिन कोई रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 11 Dec 2024 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Social Media)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। Farmers Protest:  खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर 16 दिन से आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बुधवार दोपहर चैकअप करने पहुंची सरकारी अस्पताल समाना की टीम को किसानो के विरोध का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने आज सरकारी टीम को डल्लेवाल तक जाने नहीं दिया व उन्हें रोक दिया। भाकियू सिद्धूपुर के महासचिव काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों की टीम पिछले पंद्रह दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का चैकअप व टैस्टों के सैंपल लेकर जाते हैं, लेकिन आज तक कोई भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की।

    जबरदस्ती हिरासत में लिए गए डल्लेवाल

    अनशन से पहले खनौरी बॉर्डर से पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को जबरदस्ती उठाकर लुधियाना के डीएमसी में भर्ती करवाया था, जहां डॉक्टर व सरकार दावा करते रहे कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को सेहत के मद्देनजर दाखिल किया गया है व उनके टेस्ट लिए गए हैं व उनकी जांच व इलाज चल रहा है, किंतु जब डल्लेवाल अस्पताल से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे तो डल्लेवाल ने स्पष्ट किया कि उनका कोई टेस्ट नहीं किया गया। यानी डॉक्टर व सरकार लोगों को गुमराह करते रहे।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: डल्लेवाल खनौरी में, संयुक्त किसान मोर्चा का साथ नहीं, दिल्ली कूच कर रहे किसानों का प्रदर्शन पड़ा कमजोर

    आज तक नहीं दी रिपोर्ट

    खनौरी बॉर्डर पर अब पिछले पंद्रह दिनों से सरकारी डाक्टरों की टीम जगजीत सिंह डल्लेवाल का चैकअप करते हैं व टेस्टों के लिए सैंपल ले जाते हैं,लेकिन आज तक कोई रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी गई। जबकि दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर तैनात डॉ. स्वैमान की टीम लगातार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की जानकारी दे रही है।

    सरकारी टीम से जब उन्होंने टेस्टों की रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने कहा कि वह साथ रिपोर्टें लेकर नहीं आए हैं, कल वीरवार को रिपोर्ट लेकर आएंगे। इसलिए आज टीम को चैकअप के लिए रोका गया है कि जब रिपोर्ट लेकर आएंगे, तब ही डल्लेवाल का चैकअप करें। आज चैकअप करने नहीं दिया गया।

    सरकारी डॉक्टरों की टीम धरना स्थल पर ही कुछ समय इंतजार करने के बाद लौट गई। उधर, शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है। 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को एक बार फिर से दिल्ली के लिए बढ़ेगा। 

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: डल्लेवाल के गांव में भी भूख हड़ताल, ग्रामीणों के घरों में नहीं जला चूल्हा; फिर दिल्ली कूच की तैयारी