Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जल्द एडमिट कराने की जरूरत, डल्लेवाल की जांच रिपोर्ट में ऐसा क्या सामने आया कि डॉक्टरों की बढ़ गई चिंता

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 07:00 AM (IST)

    जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 32वें दिन उनकी तबीयत और बिगड़ गई है। डॉक्टरों की ताजा रिपोर्ट में उनके कीटोन बॉडी रिजल्ट बहुत ज्यादा पाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को डल्लेवाल को शनिवार दोपहर एक बजे तक अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है। किसान नेता डल्लेवाल ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगे।

    Hero Image
    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ती जा रही है (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, संगरूर। शुक्रवार को 32वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। सरकारी एवम प्राइवेट डॉक्टरों की टीमों द्वारा कीटोन बॉडी टेस्ट की नवीनतम रिपोर्ट किसान नेताओं को सौंपी गई।

    दोनों रिपोर्ट्स में जगजीत सिंह डल्लेवाल के कीटोन बॉडी रिजल्ट्स बहुत ज्यादा हैं, प्राइवेट डाक्टरों की रिपोर्ट में 6.8 और सरकारी डॉक्टरों की रिपोर्ट में 5.8 है जो सामान्य से बहुत ज्यादा है जो बहुत चिंताजनक है।

    किसान नेताओं सुरजीत सिंह फूल व अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि नवीनतम रिपोर्ट्स ने साफ कर दिया है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का शरीर ही शरीर को अंदर से खा रहा है और लंबे अनशन की वजह से उनके शरीर का कीटोन लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में दाखिल कराए सरकार: सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शनिवार दोपहर एक बजे तक डल्लेवाल को किसी कीमत पर अस्पताल दाखिल करवाया जाए। लेकिन किसान सरकार का जवाब देने को तैयार है। शुक्रवार को वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमां, प्रिंसिपल बुधराम, मनजीत सिंह विधायक, चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल, पंजाबी गायक कर्मजीत सिंह नमोल भी डल्लेवाल को मिलने पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: पंजाब कैबिनेट का किसान आंदोलन को समर्थन, डल्लेवाल बोले- डर है कहीं राष्ट्रपति शासन न लग जाए

    किसान नेताओं ने कहा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में किसी व्यक्ति द्वारा कम्टेम्प्ट एप्लीकेशन फाइल की गई। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि जगजीत सिंह डल्लेवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी लिख चुके हैं और केंद्र सरकार के दखल से स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोका जा सकता है।

    लेकिन केंद्र सरकार के प्रतिनिधि का रुख बातचीत को लेकर सकारात्मक नहीं दिखा। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल के साथ कोई जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया तो प्रशासन को उनकी लाशों के ऊपर से गुजरना पड़ेगा

    मुद्दे को केंद्र सरकार के आगे रखेंगे: वित्तमंत्री

    वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमां ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि वह डल्लेवाल या पंजाब सरकार को हिदायत करने के बजाय सीधे तौर पर केंद्र सरकार को हिदायत करे।

    डल्लेवाल दो बार प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन सरकार बात नहीं कर रही। जबकि वह मुद्दा चौबीस घंटे में हल हो सकता है। वित्तमंत्री ने कहा कि वह मुद्दे को केंद्र सरकार के आगे रखेंगे।

    खून का आखिरी कतरा बहा दूंगा: डल्लेवाल

    जब वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमां डल्लेवाल को मिलने के लिए ट्राली में पहुंचे, तो हालांकि डल्लेवाल से कमजोरी की वजह से बोला नहीं गया, परन्तु धीमी आवाज में उन्होंने कहा कि जब तक मांगें लागू नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'सख्ती से निपटो, जीवन दांव पर है...', डल्लेवाल की सेहत को लेकर बढ़ी सुप्रीम कोर्ट की चिंता; सरकार को दिए ये आदेश