'मेरी नियत में कोई खोट नहीं...', CM मान ने प्रताप बाजवा पर बोला हमला; कहा- बम फटने का इंतजार कर रहे हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे इस बात से खफा हैं कि आम घर का लड़का कैसे मुख्यमंत्री बन गया। उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल पर भी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने स्कूल ऑफ एमिनेंस की नई इमारत का उद्घाटन भी किया और बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

जागरण संवाददाता, संगरूर। विधानसभा हलका दिड़बा के गांव छाजली में स्कूल ऑफ एमिनेंस की नई इमारत का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने संबोधन दौरान कहा कि विपक्षीय दल इस बात से खफा है कि आम घर का लड़का मुख्यमंत्री कैसे बन गया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा कह रहे हैं कि पंजाब में पचास बम आ चुके हैं, उन में से अठारह चल गए है और 32 चलने बाकी हैं। अगर बाजवा को बम होने का पता है तो बता क्यों नहीं रहे हैं। क्या बाजवा बम फटने का इंतजार कर रहे हैं।
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय कांग्रेस की हालत मानसिक संतुलन खो चुके बुजुर्गों जैसी हो गई है। जबकि अकाली दल को धर्म की सियासत ने मार डाला है, परन्तु आम आदमी पार्टी विकास को समर्पित है। इस दौरान बच्चों को पढ़ाई करके मैरिट में आने का आह्वान करते कहा कि पंजाब में मैरिट आधार पर नौकरी मिलेगी, रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा।
हमारी नियत में खोट नहीं है- CM मान
सीएम मान ने कहा कि पिछली सरकारों के समय तो वित्तमंत्री यही कहते रहे हैं कि पंजाब का खजाना खाली है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने कभी खजाना खाली नहीं होने दिया। पिछलों की नियत में खोट था व हमारी नियत में कोई खोट नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज भी मेरा पैतृक गांव सतौज के घर की छत्तों पर टीप (पलस्तर) नहीं हुआ। दीवारों से ईंटें झांक रही हैं, लोग भी उनकी मां से कई बार कहते हैं कि अब तो दीवारों को पलस्तर करवा लो, लेकिन मां कहती है कि नहीं इस घर पर हथोड़ा नहीं चलेगी, क्योंकि पता नहीं घर में वह कौनसी सौभाग्यशाली ईंट लगी हैं जिस घर का आम बेटा आज पंजाब की बागडोर संभाल रहा है।
उन्होंने बच्चों के परिजनों से अपील की कि अपने बच्चों को उसकी पसंद के हिसाब से पढ़ने दें, ताकि वह आगे चलकर सफल बन सके। अगर किसी को कोई दिक्कत या शिकायत है तो तुरंत सरकार, मंत्री या विधायक के ध्यान में लाया जाए, उसे तुरंत हल किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।