Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंजाब में 50 बम' वाले बयान पर बुरे फंसे बाजवा, आज मोहाली पुलिस के सामने होंगे पेश; मान सरकार ने मांगा था सोर्स

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:49 AM (IST)

    पंजाब में 50 बम वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा मुश्किल में फंस गए हैं। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मोहाली पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। बाजवा ने निजी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 बम आए हैं जिसमें से 18 का इस्तेमाल हो चुका है और 32 बचे हैं।

    Hero Image
    सीएम भगवंत मान और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें मोहाली में मंगलवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।

    भाजपा नेता मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kaliya) के घर पर ग्रेनेड हमले के बाद बाजवा ने निजी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 बम आए हैं। 18 चले हैं और 32 बचे हैं। इसी को लेकर पुलिस ने रविवार को उन पर मोहाली में केस दर्ज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने राज्य भर में मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका। मंगलवार को भी कांग्रेस नेता रोष प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे।

    पुलिस ने भेजा था समन

    सोमवार को पुलिस ने बाजवा के घर समन भेजकर दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह पेश नहीं हुए। उनके वकील मोहाली में पुलिस अधिकारियों से मिले व एक दिन का समय मांगा।

    पुलिस अधिकारियों ने बाजवा को मंगलवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इसके बाद बाजवा के वकीलों ने जिला अदालत में याचिका दायर कर एफआईआर की ऑनलाइन कॉपी मांगी।

    अदालत ने मौखिक निर्देश दिए कि एफआईआर ऑनलाइन कर कॉपी बाजवा या उनके वकीलों को मुहैया करवाई जाए। देर शाम बाजवा को ऑनलाइन एफआइआर की कॉपी मिल गई।

    यह भी पढ़ें- 'पंजाब में 50 बम...', बयान पर फंसे प्रताप सिंह बाजवा; कई धाराओं में केस दर्ज

    लॉरेंस के इंटरव्यू पर एंकर से क्या सोर्स पूछा थाः रंधावा

    कांग्रेस विधायक व सांसद बाजवा के समर्थन में आ गए हैं। सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सरकार से पूछा कि लॉरेंस का इंटरव्यू जेल से किया गया था। क्या चैनल के एंकर को सोर्स पूछा था। कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि सरकार ने हदें पार कर ली हैं।

    सरकार और पुलिस का करूंगा सामना: बाजवा

    बाजवा ने पार्टी नेताओं, वनर्करों व अन्य पार्टियों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री के बयान कि बाजवा वकील ढूंढ़ रहे हैं, के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ रविवार शाम करीब 6:30 बजे पर्चा दर्ज हुआ। एफआइआर की कापी मोहाली कोर्ट के जरिये लेनी पड़ी। मंगलवार को सरकार व पुलिस का सामना करेंगे।

    यह भी पढ़ें- प्रताप सिंह बाजवा पर FIR को लेकर बचाव में उतरी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी पर डराने-धमकाने का आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner