'बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों को बख्शेंगे नहीं, देंगे कड़ी सजा'; आबेंडकर जयंती पर बोले सीएम भगवंत मान
पंजाब में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाबा साहेब की जयंती पर कहा कि उनकी सरकार राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की ओर ध्यान नहीं दिया।

जागरण संवाददाता, पटियाला। राज्य की शांति, प्रगति और समृद्धि को अस्थिर करने की कोशिश कर रही विघटनकारी ताकतें अब पंजाब में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की कोशिश कर रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस जघन्य अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बर्बर कृत्य के दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उक्त बातें बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कही।
सीएम ने कहा कि बाबा साहेब पूरे विश्व इतिहास में सबसे महान व्यक्तित्व में से एक थे। इस महान नेता के सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली के कायाकल्प के लिए ठोस प्रयास कर रही है।
अब तक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना आम आदमी की मजबूरी थी, लेकिन अब उनकी इच्छा होगी कि वे ऐसा करें क्योंकि शिक्षा प्रणाली में सुधार किया जा रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्यभर में उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए गए हैं तथा इसी प्रकार सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली को भी उन्नत किया जा रहा है।
'बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रही आप सरकार'
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। बड़े नेताओं के बेटे-बेटियां पहाड़ों पर कान्वेंट स्कूलों में पढ़ते हैं, जिसके कारण सरकारी स्कूल कभी उनका ध्यान केंद्रित नहीं करते।
भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सरकारी स्कूल शिक्षा देने के बजाय केवल मिड-डे मील केंद्र बनकर रह गए थे। उनकी सरकार आम आदमी को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा के मानक को सुधारने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में छह एससी मंत्रियों के साथ, पहली बार एजी कार्यालय में आरक्षण और एससी छात्रवृत्ति को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप वितरण करके आप सरकार बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रही है। इससे पहले, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर और अन्य लोगों ने भी इस अवसर पर बाबा साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर बड़े स्तर पर होंगे कार्यक्रम: सीएम
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के आगामी 350वें बलिदान दिवस को बड़े स्तर पर मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। राज्यभर में कई समागम आयोजित किए जाएंगे और गुरु साहिब के पद चिन्हों वाले स्थानों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्य सरकार महान सिख गुरु के बलिदान दिवस को मनाने के लिए पहले से ही एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर रही है।
यह भी पढ़ें- 'दोनों को हम मारेंगे...ये देश के दुश्मन हैं', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर अब किसको दी धमकी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।