'दोनों को हम मारेंगे...ये देश के दुश्मन हैं', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर अब किसको दी धमकी?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आईएसआई एजेंट शहजाद भट्टी और गैंगस्टर जीशान अख्तर से किसी भी संबंध से इनकार किया है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उनका इन दोनों से कोई लेना-देना नहीं है। जीशान और शहजाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और उन्हें मार दिया जाएगा। पंजाब पुलिस साइबर सेल इस पोस्ट की जांच कर रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट शहजाद भट्टी और गैंगस्टर जीशान अख्तर के साथ किसी भी तरह का लिंक होने से पल्ला झाड़ लिया है।
लॉरेंस गैंग की ओर से इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि दोनों के साथ गैंग का कोई लेना-देना नहीं है। लॉरेंस गैंग ने कहा कि ये दोनों देश के दुश्मन हैं।
जीशान और शहजाद देश के खिलाफ गतिविधियां कर रहे हैं और दोनों को हम मारेंगे। उक्त पोस्ट की जांच पंजाब पुलिस के साइबर सेल ने शुरू कर दी है।
लॉरेंस गैंग ने फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा?
फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया है कि ऊं जय श्रीराम राम राम सभी भाइयों को। जो ये जीशान अख्तर है इसको न तो हम जानते हैं और हमारे किसी भाई को भी नहीं जानता था। जीशान से कभी बात हुई होगी या फिर वह हमारे किसी भाई के जरिए जानता होगा। इसका फायदा जीशान उठाकर हमारे नाम का इस्तेमाल कर लोगों को काल कर रहा है और पैसे मांग रहा है।
जीशान और शहजाद दोनों मिलकर देशविरोधी गतिविधियां चला रहे हैं दोनों को हम मारेंगे। सारे भाई सतर्क रहें और कोई भी इनसे बात न करे जो देशविरोधी गतिविधियां करते है उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है।
साथ ही आशु राणा उर्फ भानू राणा से हमारा कोई लेना देना नहीं है वह भी इनके साथ मिला हुआ है जो इनका हाल होगा वहीं उनका हाल होगा। पोस्ट के आखिर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, गोल्डी बराड, रोहित गोदारा, जतिंदर गोगी, काला राणा, हाशिम बाबा का नाम लिख हुआ है।
कौन है जीशान अख्तर?
बता दें कि जीशान जांलधर के नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है और टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती के नौ मामलों में वांटेड है। 7 जून, 2024 को जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में उसकी मुलाकात लारेंस गैंग के विक्रम बराड़ से हुई थी। इसके बाद लारेंस गैंग के संपर्क में आया। शहजाद भट्टी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।