अकाली दल के नेताओं के घरों में NCB ने एक ही समय क्यों मारा छापा, 3 घंटे तक चला तलाशी अभियान; जानिए क्या मिला?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार सुबह तरनतारन में अकाली दल के चार नेताओं के घरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी करीब तीन घंटे तक चली लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। छापेमारी की गई नेताओं में पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा के करीबी गुरसेवक सिंह शेख पूर्व जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह भूरे पूर्व सरपंच पलविंदर सिंह पिंका और गांव खारा के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीमें ने सोमवार की सुबह विधानसभा हल्का खडूर साहिब से संबंधित अकाली दल के चार नेताओं के घर में छापामारी की। छापामारी यह दौर करीब तीन घंटे तक चला।
खडुर साहब के मरहूम सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बेटे और पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा के करीबी गुरसेवक सिंह शेख शिअद के पूर्व जिला अध्यक्ष, गुरनाम सिंह भूरे माझा जोन के महा सचिव रह चुके हैं, जबकि पलविंदर सिंह पिंका गांव मानोचाहल और गुरप्रीत सिंह गांव खारा के सरपंच रह चुके हैं।सुबह
10 बजे इन सभी के घरों में एनसीबी की टीमें एक ही समय पर पहुंचीं। तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। हालांकि, कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- पंजाब के इस जेल में अचानक चला सर्च ऑपरेशन, कैदियों की भी ली गई तलाशी; आखिर क्या है मामला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।