Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: आप विधायक नरिंदर कौर भराज का कल होगा विवाह, CM भगवंत मान भी होंगे शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:16 PM (IST)

    Punjab News पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर काैर राज कल विवाह के बंधन में बंध जाएंगी। विवाह की रस्में पटियाला के गुरुद्वारा साहिब में होगी। जहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी समाराेह में शामिल होंगे।

    Hero Image
    Punjab News: हलका संगरूर की विधायक नरिंदर कौर भराज। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। पंजाब के विधानसभा हलका संगरूर की आप विधायक नरिंदर कौर भराज शुक्रवार 7 अक्टूबर को विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं। सबसे कम आयु की विधायिक व अपने माता-पिता की इकलौती पुत्री नरिंदर कौर भराज संगरूर इलाके से संबंंधित परिवार के पुत्र से विवाह रचाएंगी। विवाह की रस्में पटियाला के गुरुद्वारा साहिब में होगी। जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। विवाह समाराेह में परिवार वालों सहित चुनिंदा रिश्तेदार व मेहमान ही शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता ने किया है रिश्ता

    बताया जा रहा है कि विधायक नरिंदर कौर भराज के परिवार द्वारा चुना गया उनका जीवनसाथी उनकी भांति ही एक आम परिवार से संबंधित हैं व संगरूर इलाके के रहने वाले हैं। युवक आम आदमी पार्टी के वलंटियर के तौर पर सरगर्म रहा है। उक्त रिश्ता उनके माता-पिता द्वारा ही तय किया गया है। विधायक नरिंदर कौर भराज संगरूर के ब्लाक भवानीगढ़ के गांव भराज की रहने वाली हैं व पहली बार विधायक बनी हैं। 

    वर्ष 2014 में किया था सियासी पारी का आगाज

    वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान के हक में अपने गांव में इकलौता पोलिंग बूथ लगाकर वह चर्चा में आई थी व उसके बाद उन्होंने भगवंत मान के जरिये की राजनीति में कदम रखा तथा आम आदमी पार्टी की वालंटियर के तौर पर काम शुरू किया, जिसके बाद बेशक गांव में सरपंच का चुनाव हार गई थी, लेकिन वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला, भाजपा के अरविंद खन्ना जैसे धुरंधरों को हराकर विधायक बनी। गाैरतलब है कि इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान की शादी भी काफी चर्चा में रही थी।

    यह भी पढ़ें-Punjab News: आशु, धर्मसाेत, गिलजियां और संदीप संधू के बाद काैन..आखिर क्या है Mann सरकार का एक्शन प्लान

    यह भी पढे़ं-Syed Mushtaq Ali Trophy: लुधियाना के नेहल वढेरा व बलतेज पंजाब टीम में शामिल, आइपीएल के खुलेंगे दरवाजे