Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syed Mushtaq Ali Trophy: लुधियाना के नेहल वढेरा व बलतेज पंजाब टीम में शामिल, आइपीएल के खुलेंगे दरवाजे

    By Krishan Gopal Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:52 AM (IST)

    Syed Mushtaq Ali Trophy सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता में इस बार लुधियाना के सितारे चमकेंगे। बल्लेबाज नेहल वढेरा और तेज गेंदबाज बलतेज सिंह काे पंजाब टीम में शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता दोनों के लिए आइपीएल के दरवाजे खोल सकती है।

    Hero Image
    Syed Mushtaq Ali Trophy: अपने पूर्व कोच चरणजीत भंगु से नेहल वढेरा ने बैट पर हस्ताक्षर लिए व बलतेज।

    कृष्ण गोपाल, लुधियाना। Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता के लिए चयनित पंजाब की टीम में लुधियाना के उभरते होनहार बल्लेबाज नेहल वढेरा और तेज गेंदबाज बलतेज सिंह को भी शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। पंजाब की टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना जिला क्रिकेट एसोसिएशन, उनके कोच चरणजीत सिंह चन्नी ने नेहल और बलतेज को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। यह प्रतियोगिता दोनों युवा क्रिकेटर के लिए आइपीएल के दरवाजे खोलने में बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आइपीएल में भी मौका मिल सकता है। नेहल वढेरा ने पंजाब स्टेट अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में 578 रन बनाकर कीर्तिमान बनाया था।

    बेहतरीन मंच मिला है माैका नहीं छाेड़ूंगा

    युवा क्रिकेटर नेहल वढेरा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बहुत अच्छा मंच है। इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आइपीएल और फिर भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करने की योजना तैयार कर ली है। उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन कर अपना मजबूत दावा पेश करूं।

    जो अच्छा करेगा उसे मिलेगा आगे बढ़ने का मौका 

    बलतेज आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज बलतेज सिंह का चयन भी इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पंजाब की रणजी टीम का हिस्सा रहे बलतेज का कहना है युवाओं के बीच अच्छा प्रदर्शन करने की होड़ है। जो अच्छा करेगा उसे आइपीएल और भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। हर्षदीप हों या हर्षित पटेल सभी आइपीएल से निकले खिलाड़ी हैं। 20-20 का प्लेटफार्म सभी के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आया है। प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

    बेहतरीन आलराउंडर हैं नेहल

    नेहल एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। उनमें बहुत प्रतिभा है। उन्हें एक अच्छा मंच मिला है। उम्मीद है कि लुधियाना के चयनित युवा इस प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाएंगे और आगे बढ़ेंगे। चरणजीत भंगु, कोच

    यह भी पढ़ें-Punjab News: आशु, धर्मसाेत, गिलजियां और संदीप संधू के बाद काैन..आखिर क्या है Mann सरकार का एक्शन प्लान

    यह भी पढ़ें-Punjab News: आप विधायक नरिंदर कौर भराज का कल होगा विवाह, CM भगवंत मान भी होंगे शामिल