Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: आशु, धर्मसाेत, गिलजियां और संदीप संधू के बाद काैन..आखिर क्या है Mann सरकार का एक्शन प्लान

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 02:05 PM (IST)

    Action Against Corruption विजिलेंस ब्यूराे ने कांग्रेस के पूर्व मंत्रियाें और नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक कई मामलाें में गिरफ्तारी हाे चुकी है। इसके चलते नाैकरशाही में भी हड़कंप देखने काे मिल रहा है।

    Hero Image
    Action Against Corruption: आम आदमी पार्टी की सरकार ने करप्शन के खिलाफ छेड़ा अभियान। (फाइल फाेटाे)

    आनलाइन डेस्क, लुधियाना। Action Against Corruption: पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने करप्शन के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू की है। विजिलेंस ब्यूराे ने कांग्रेस के दिग्गजाें पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वन घाेटाले में पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसाेत, अनाज ढुलाई घाेटाले में भारत भूषण आशु, जंगलात स्कैम में संगत सिंह गिलजियां, लाखों रुपये के सोलर लाइट घोटाले में पूर्व ओएसडी संदीप संधू और अब गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा काे विजिलेंस ने नामजद कर लिया है। आशु इस समय पटियाला सेंट्रल जेल में बंद है। साधु सिंह धर्मसाेत काे गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनाें में कई और कांग्रेसियाें पर कार्रवाई हाे सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत भूषण आशु पटियाला जेल में बंद

    विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु को अनाज लिफ्टिंग घोटाले के मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह पटियाला सेंट्रल जेल में बंद है। गाैरतलब है कि नवांशहर के ठेकेदार गुरप्रीत सिंह ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि 2020-21 में अनाज लिफ्टिंग का ठेका खाद्य आपूर्ति विभाग ने चहेते ठेकेदार को देने के लिए नीति में बदलाव किया था। इस कारण कंपीटिशन कम हो गया।

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रहे संधू भी शिकंजे में

    सिधवां बेट ब्लाक में लाखों रुपये के सोलर लाइट घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रहे व दाखा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता संदीप संधू को भी विजिलेंस ब्यूरो ने एफआइआर में नामजद कर लिया है। अब संधू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस मामले में सबसे पहले सिधवां बेट ब्लॉक में हुए स्ट्रीट लाइट घोटाले में विजिलेंस की ओर से ब्लाक चेयरमैन लखविंदर सिंह और बीडीपीओ तलविंदर सिंह कंग को गिरफ्तार किया गया था। घोटाले में संधू के साले हरप्रीत सिंह काे भी विजिलेंस ने नामजद किया था।

    संगत सिंह गिलजियां पर भी शिकंजा

    जंगलात घोटाले में पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां पर भी विजिलेंस ने शिकंजा कस लिया है। इसके साथ ही उसके भतीजे दलजीत सिंह के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली में मामला दर्ज किया था। संगत सिंह गिलजियां का सारा काम दलजीत सिंह देखता था। विजिलेंस को शक है कि गिलजियां के कमीशन वाले काम में दलजीत का हाथ है। जंगलात घोटाले में पकडे़ गए हरमोहिंदर सिंह ठेकेदार ने संगत सिंह गिलजियां को मोहाली जिले के गांव नाडा में खैर के पेड़ों की कटाई का परमिट जारी करवाने के लिए कुलविंदर सिंह के द्वारा पांच लाख रुपये रिश्वत दी। उसने रेंज अफसर, ब्लाक अफ़सर और गार्ड को भी रिश्वत दी थी।

    साधु सिंह धर्मसाेत काे मिल गई है जमानत

    पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत काे भी विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने परमिट लेने वाले लोगों से एक पेड़ कटाई के बदले में 500 रुपये कमीशन लिया था। शुरूआती जांच में धर्मसोत पर करीब सवा करोड़ की कमीशन लेने के आरोप लगे थे। हालांकि अब उन्हें हाईकाेर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें 7 सितंबर काे जेल से रिहा कर दिया गया था।

    विधायक पाहड़ा के खाताें से जुड़ी जानकारी मांगने का पत्र वायरल

    विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार काे लीड बैंक गुरदासपुर के मैनेजर को पत्र जारी कर कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा व उसके परिवार सहित आठ लोगों के खातों से जुड़ी जानकारी मांगी है। इंटरनेट मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पत्र में लीड बैंक मैनेजर को विजिलेंस जांच के लिए विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, उनके भाई नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा सहित अन्य परिवारिक सदस्यों व कुछ बाहरी व्यक्तियों सहित आठ लोगों के बैंक खातों, लोन व लाकरों संबंधी जानकारी मुहैया करवाने को कहा गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हाे रहा है कि किस मामले में खाताें की जानकारी मांगी है।

    यह भी पढ़ें-Stubble Burning: पंजाब में धड़ल्ले से जल रही पराली, आबाेहवा हुई खराब; अमृतसर में सबसे ज्यादा मामले

    यह भी पढे़ं-Weather Update Punjab: लुधियाना और पटियाला में कल से तेज वर्षा के आसार, पढ़िए माैसम विभाग का अलर्ट