Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roopnagar News: यूथ अकाली नेता परमबंस बंटी रोमाणा को मिली राहत, दस दिन बाद रूपनगर जेल से हुए रिहा

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 11:04 PM (IST)

    उन्यूहेंथ अकाली दल के नेता परमबंस बंटी रोमाणा को हाईकोर्ट ने बेल दे दी है और उन्हें रूपनगर जेल से शनिवार शाम रिहा कर दिया गया है। अकाली दल बादल के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता डॉ.दलजीत सिंह चीमा विशेष रूप से वहां पहुंचे थे। रोमाणा पर आरोप हैं कि उन्होंने केजरीवाल से जुड़ा एक एडिटेड वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया था।

    Hero Image
    अकाली नेता बंटी रूमाना का सिरोपा पहना कर स्वागत करते हुए अकाली नेता डा दलजीत सिंह चीमा

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। यूथ अकाली दल (Youth Akali Dal) के नेता परमबंस बंटी रोमाणा को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। जिसके बाद रूपनगर जेल से उन्हें शनिवार शाम रिहा कर दिया गया है। जिला जेल के बाहर परमबंस बंटी रोमाणा को लेने के लिए अकाली दल के नात और वर्कर मौजूद थे। अकाली दल बादल के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता डॉ.दलजीत सिंह चामा विशेष रूप से पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस दिन बाद मिली रिहाई

    दर्ज मामले में बंटी रोमाणा की दस दिन बाद रिहाई मिली है। बंटी रोमाणा के खिलाफ जिला मोहाली के थाना मटौर में एफआइआर नंबर 204 के तहत आइटी एक्ट एवं मानहानि के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया था। रोमाणा पर आरोप हैं कि उन्होंने केजरीवाल से जुड़ा एक फैब्रिकेटेड (एडिटेड) वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया था।

    ये भी पढे़ं- शिअद यूथ विंग के नेता परमबंस बंटी रोमाणा गिरफ्तार, वायरल किया था दिल्ली CM केजरीवाल का फैब्रिकेटेड वीडियो

    फैब्रिकेटेड वीडियो के मामले में रोमाणा को गिरफ्तार किया गया। जेल से बाहर आने के बाद बंटी रोमाणा ने पंजाब सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि न तो हम कभी दबे थे और न ही अब दबेंगे। डॉ.चीमा और अन्य अकाली नेताओं ने बंटी रोमाणा का सिरोपा पहनाकर स्वागत किया।

    ये था मामला

    आरोप है कि बंटी रोमाणा की ओर से शेयर किए गए वीडियो 1 मिनट 27 सेकंड के  वीडियो में मशहूर पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल की आवाज थी और यह वीडियो बीती 25 अक्टूबर की शाम को ट्वीट किया गया था। इसे सैकड़ों लोगों ने देखा भी लिया था।

    वीडियो वायरल होने के बाद बंटी पर दर्ज हुआ था मामला

    वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य सरकार की ने इस पर आपत्ति जताई थी। इस मामले में गायक कंवर ग्रेवाल ने सफाई देकर बताया था कि उन्होंने कहा कि ऐसा कोई गाना नहीं गाया और उनके गाने से छेड़छाड़ हुई है। इस के बाद बंटी पर मामला दर्ज किया गया।

    उधर वीडियो एडिट करने वालों पर ग्रेवाल ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उनका नाम लेकर ऐसी राजनीति न करें। मुख्यमंत्री भगवंत मान को गुरु महाराज ने ओहदा बख्शा है और सभी को इस का सम्मान करना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- वारदात! तीन आज्ञातों ने व्यवसायी पर रॉड से किया हमला, लूटे 4 लाख 88 हजार