Bhatinda News: वारदात! तीन आज्ञातों ने व्यवसायी पर रॉड से किया हमला, लूटे 4 लाख 88 हजार
बठिंडा के गांव मलूका में शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने एक व्यवसायी पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान अज्ञातों ने उससे 4 लाख 88 हजार रुपये लूट लिए है। उक्त घटना सुबह करीब सात बजे की है। पीड़ित कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, भगता भाईका। गांव मलूका में शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने एक व्यवसायी को घायल कर उससे 4 लाख 88 हजार रुपये लूट लिए है। पीड़ित कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है। तीन अज्ञात युवक दुकान में घुसकर कारोबारी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
पीड़ित ने इस संबंध में थाना दयालपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि जिले में लगातार लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। बीती शुक्रवार तड़के स्थानीय एसएसपी आवास के पास बाइक सवार तीन युवकों ने बीएसएफ के एएसआइ से लूटपाट की।
इसके अलावा कुछ दिन पहले भागू रोड पर अखबार बांट रहे एक हाकर से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया था।
.jpeg)
लोग असुरक्षित कर रहे महसूस
शनिवार को मलूका गांव में लूटपाट की घटना घटी है। लगातार हो रही घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जानकारी अनुसार मलूका गांव निवासी लखी चंद ने बताया कि वह गांव में ही शटरिंग की दुकान का काम करता है। इसके अलावा उक्त व्यक्ति ने आटा चक्की भी लगा रखी है।
पीड़ित ने बताया कि सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवक जबरन उसकी दुकान में घुस आए और उससे पैसों की मांग की। पीड़ित ने बताया कि जब उसने विरोध किया, तो उक्त युवकों ने उस पर लोहे की राड से हमला कर उसे घायल कर दिया और उससे 4 लाख 88 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।