Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhatinda: मामूली झगड़े में की थी दोस्त की गोली मारकर हत्या, अब आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 07:50 PM (IST)

    जिले में बीती दो नवंबर की रात को मॉल रोड के पास स्थित बाहिया फोर्ट होटल नजदीक आपसी तकरारबाजी में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेसवार्ता के दौरान इसका खुलासा किया। इस घटना में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    Hero Image
    मामूली झगड़े को लेकर अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपित दोस्त गिरफ्तार

    जागरण संवादादात,बठिंडा। A Person Shot Dead His Friend In Bhatinda: बीती दो नवंबर की रात को मॉल रोड के पास स्थित बाहिया फोर्ट होटल नजदीक आपसी तकरारबाजी में हुई एक हत्या के मामले में हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना (SSP Bathinda Gulneet Singh Khurana) ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

    एसएसपी ने बताया कि दो नवंबर 2023 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहिया फोर्ट होटल बैक साइड विरला मिल रोड बठिंडा के नजदीक फायरिंग हुई है। इसमें दो लोग जख्मी हुए है। इसके बाद एसपी सिटी नरिंदर सिंह, डीएसपी सिटी कुलदीप सिंह और थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर परविंदर सिंह मौके पर पहुंचे व मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

    ये है मामला

    इस दौरान खुलासा हुआ कि आरोपित गगनदीप सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह निवासी बिरला मिल कॉलोनी बठिंडा ने अपनी 12 बोर राइफल के साथ उक्त लोगों की हत्या की नीयत से अपने ही साथी शिवम पाल निवासी परसराम नगर बठिंडा व एडवोकेट रेशम सिंह निवासी गांव बुर्ज राजगढ़ जिला बठिंडा पर फायर किए थे।

    ये भी पढे़ं- पति ने पत्नी की गला घोंटकर कर की हत्या, घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की

    इसमें जख्मी लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान शिवम पाल की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपित गगनदीप सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया था। वही आरोपित को घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात के समय इस्तेमाल की गई 12 बोर की राइफल बरामद कर ली है।

    त्योहारी सीजन में माहौल खराब करने की कोशिश

    वहीं एसएसपी खुराना ने बताया कि जिले में अमन व कानून की स्थिति किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दी जाएगी। कुछ अराजक तत्व त्योहारों के सीजन में माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं जिन्हें किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। त्योहार के सीजन में लोगों की जान व माल की रक्षा करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है व विभिन्न प्वाइंटों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

    एसएसपी मे प्रशासन से सहयोग देने की अपील की

    उन्होंने इसमें प्रशासन का सहयोग देने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि माल रोड़ पर व्यापारी नेता हरजिंदर सिंह जौहल की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। वहीं इस केस के साथ जुड़ी दूसरी कड़ियों का पता लगाने के लिए पुलिस प्रतिदिन संदिग्ध लोगों को राउडअप करने के बाद पूछताछ कर रही है व इस केस की तह पर पहुंचा जाएगा।

    ये भी पढ़ें- दो युवकों के सीने पर गोली मारकर हत्या का किया प्रयास, डॉक्टरों ने गंभीर हालत में एम्स किया रेफर