Bathinda: दो युवकों के सीने पर गोली मारकर हत्या का किया प्रयास, डॉक्टरों ने गंभीर हालत में एम्स किया रेफर
युवकों द्वारा दो युवकों को सीधे सीने पर गोलियां मारकर हत्या करने का प्रयास किया। गोलियां लगने से घायल युवकों की पहचान रेशम सिंह निवासी गांव राजगढ और शिवम निवासी परसराम नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बठिंडा, जागरण संवाददाता। शहर में वीरवार देर सायं माल रोड पर स्थित बाहिया फोर्ट होटल के समीप गली में कुछ युवकों द्वारा दो युवकों को सीधे सीने पर गोलियां मारकर हत्या करने का प्रयास किया। गोलियां लगने से घायल युवकों की पहचान रेशम सिंह निवासी गांव राजगढ और शिवम निवासी परसराम नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना का मुख्य कारण चिटटे के पैसों को लेकर होना बताया जा रहा।
वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी वारदात है। इस से पहले पिछले शनिवार को दो बाइक सवार युवकों ने माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष हरजिंदर सिंह पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी।
रात नौ बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात करीब नौ बजे बाहिया फोर्ट होटल वाली गली में अचानक गोलियां चलने की आवाजें आने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों को जब पता चला कि उक्त गोलियां चलने से दो युवक गंभीर घायल हुए है तो लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने दोनों घायलों रेशम सिंह और शिवम की हालत को देखते हुए एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
12 बोर की बंदूक का उपयोग किया
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने होटल एवं इर्द गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह का कहना था मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक पुलिस जांच में सामने आया उक्त घटना युवकों की आपसी कहासुनी के बाद हुई है। पुलिस ने गोलियां चलाने वाले युवकों की भी पहचान कर ली है, जिनको पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर 12 बोर बंदूक के खोल बरामद किए गए है, जिससे आशंका जताई जा रही कि आरोपियों ने वारदात के लिए 12 बोर की बंदूक का उपयोग किया होगा।
दहशत के साए में माल रोड
पिछले सप्ताह के शनिवार शाम को माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह की हत्या का मामला अभी
ठंडा नहीं हुआ था कि उक्त घटना के बाद पांचवें दिन वीरवार देर शाम को उक्त बड़ी घटना हो गई। इस घटना से माल रोड के व्यापारी पूरी तरह से दहशत के साए है। अगर इसी तरह दहशत का माहौल रहा तो व्यापारियों को अपना कारोबार करना मुशिकल हो सकता है। समाजसेवी सोनू का कहना था कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। थाना कोतवाली एरिया अधीन आते माल रोड पर लगातार दूसरी बड़ी वारदात हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
दोनों युवकों के सीने पर लगी गोलियां
घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचे रेशम सिंह और शिवम को सीने में गोलियां लगी है। जिस के चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
चिटटे के पैसों को लेकर हुई कहासुनी तो युवकों ने चलाई गोलियां
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि घायल हुए युवक होटल के नजदीक एक युवक को चिटटा देने आए थे। जहां पर उक्त सभी युवकों की आपस में पैसों को लेकर बहसबाजी हो गई तो इसी दौरान कुछ युवकों ने चिटटा देने आए युवकों पर गोलियां चला दी। जिस से दोनों युवक घायल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।