Bathinda News: पति ने पत्नी की गला घोंटकर कर की हत्या, घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की
बठिड़ा जिले के रामपुरा फूल के गांव पीरकोट में तीन नवंबर की रात को एक पति के द्वारा अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है। उसके पति ने इस घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की। परिजनों को शक होने पर जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले ले लिया।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। A Husband Strangled His Wife: रामपुरा फूल के गांव पीरकोट में तीन नवंबर की रात को एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर कर दी। हत्या करने के बाद उसे हादसा का रूप देने की कोशिश की। इतना ही नहीं अपने ससुरालियों से कहां कि दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई।
परिजनों को शक होने पर जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले ले ली और आरोपित पति पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
डीएसपी मोहित अग्रवाल ने दी जानकारी
शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि थाना सदर रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर मोगा जिले के गांव नंदू की पत्ती माछीके निवासी महिंदर सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बेअंत कौर उर्फ सुखजिंदर कौर की शादी 18 साल पहले रामपुरा के गांव पीरकोट के रहने वाले गुरसेवक सिंह के साथ हुई थी। शादी के समय से ही दोनों के बीच झगड़ा रहता था।
ये भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता पर हुआ जानलेवा हमला, घर के बाहर तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम; आपराधिक मामला दर्ज
ये है पूरा मामला
बीती 3 नवंबर को उसकी बेटी बेअंत कौर के साथ किसी साइबर ठग ने आनलाइन बातचीत कर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। जिसके बारे में उसका उसके पति गुरसेवक सिंह के साथ झगड़ा हो गया। जिसके बारे में बेअंत कौर ने उसे बताया, तो वो रामपुरा में आकर अपनी बेटी व दामाद को समझाकर वापिस चले गए। देर शाम गुरसेवक सिंह ने उसे को फोन कर बताया कि बेअंत कौर की दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
जब बेअंत कौर के पिता वापिस लौटे, तो उन्होंने देखा कि बेअंत कौर के गले में चोट के निशान थे। मौके पर थाना सदर पुलिस पहुंची, तो बेअंत कौर के पति गुरसेवक ने पुलिस को पहले बताया कि बेअंत कौर की दौरा पड़ने से मौत हो गई और बाद में कहने लगा कि उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है।
पुलिस ने केस किया दर्ज
डीएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि गुरसेवक सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि गुरसेवक सिंह ने ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर घटना को पहले दौरा पड़ने और बाद में सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। डीएसपी ने बताया कि आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।