Ludhiana: कांग्रेसी नेता पर हुआ जानलेवा हमला, घर के बाहर तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम; आपराधिक मामला दर्ज
कांग्रेस नेता सुखदेव बावा पर उनके घर के बाहर तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि वह घर के बाहर जागरण की तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए और उन पर हमला कर दिया। सुखदेव बाबा के सिर में 24 और उनकी पत्नी के शहर में 20 टांके लगे हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के वार्ड नंबर 4 से कांग्रेसी पार्षद सुखदेव बावा पर हथियार बंद युवकों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि वह घर के बाहर जागरण की तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए और उन पर हमला कर दिया।
हमला कर हो गए फरार
सुखदेव बावा के सिर में 24 और उनकी पत्नी के शहर में 20 टांके लगे हैं। हमलावरों ने बड़ी तेजी से उन पर हमला किया और फरार हो गए। बस्ती जोधेवाल पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है और आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।