Ludhiana News: छुट्टी पर आए फौजी की मामूली बात को लेकर हत्या, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
शहर के फुलां वाल एरिया में शादी समारोह में हुए झगड़े के बाद फौजी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया और देर रात उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इश मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शादी से पहले फौजी का कंधा किसी अन्य व्यक्ति से टकराने के झगड़ा हो गया था।

जागरण समाचार, लुधियाना। शहर के फुलां वाल एरिया में शादी समारोह में हुए झगड़े के बाद फौजी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया जिसकी देर रात मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार गांव सुधार का रहने वाला फौजी मलकीत सिंह खुला बाल में शादी समारोह में आया हुआ था। शादी से पहले जागो कार्यक्रम के दौरान इसका कंधा किसी अन्य व्यक्ति से टकरा गया और इसी को लेकर वहां झगड़ा हो गया।
पुलिस ने जांच की शुरू
मारपीट के बाद घायल हुए फौजी को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था यहां पर उसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के अनुसार मृत्यु के परिजनों के बयान पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और मामले की अगली जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।