हरियाणा-पंजाब में पानी को लेकर घमासान, सभी दलों को एकजुट करने की कोशिश में CM मान; बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग
पंजाब सरकार (Punjab-Haryana Dispute) ने हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के आदेश का विरोध किया है। कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने नंगल डैम पर प्रदर्शन कर रहे वर्कर्स के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab-Haryana Dispute LIVE) पहले ही पानी की कमी से जूझ रहा है और किसी भी हाल में हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नंगल। Punjab-Haryana Dispute LIVE: भाखड़ा डैम से हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के आदेश के बाद जमकर विवाद देखने को मिल रहा है।
विवाद को बढ़ता देख BBMB ने डैम पर ताला लगा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने राज्य के जल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए आज एक बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी भाखड़ा डैम पहुंच चुके हैं।
कल होगी ऑल पार्टी मीटिंग
सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आप ने पानी पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। कल सुबह 10 बजे पंजाब भवन में मीटिंग होगी। बैठक में केंद्र द्वारा पंजाब का पानी छीने जाने पर चर्चा होगी। BBMB के गलत इस्तेमाल और हरियाणा को नाजायज पानी देने पर सवाल उठेंगे। सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र पंजाब सरकार बुलाएगी। पानी के मुद्दे पर विशेष सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा। पंजाब के हक की लड़ाई में सीएम भगवंत मान सभी दलों को एकजुट करने की कोशिश में हैं।
पानी के संकट से गुजर रहा पंजाब: CM मान
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह बड़ा ही गंभीर मामला है। पंजाब पहले से ही पानी के संकट से गुजर रहा है। पंजाब के भी डैम अपने लेवल से कम चल रहे है। भाखड़ा 1566 फुट था। इस पर बार 1555 फुट था, पौंग 1325 एमएएफए था, इस बार 1293 है। रणजीत सागर 505 मीटर था, इस बार 502 मीटर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास पानी की एक भी बूंद नहीं है। वह जो मर्जी कहते रहे है। हमसे कोई उम्मीद न करो। उन्होंने कहा कि कोई भी पानी नहीं ले जा सकेगा।
मेरे पास पानी की बूंद-बूंद का हिसाब है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के बिना बीबीएमबी कैसे पूरा हो सकता है। हरियाणा के लोग बेटी के घर का पानी तक नहीं पीते है और यह नहरें मांग रहे हैं।
धरने पर बैठे कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Bains) खुद नंगल डैम पर पहुंचकर, वहां प्रदर्शन कर रहे वर्कर्स के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान का निर्णय पूरी तरह से पंजाब के हित में है और किसी भी हाल में हरियाणा (Punjab-Haryana Dispute LIVE) की ओर अतिरिक्त पानी भेजने का सवाल ही नहीं उठता।
यह भी पढ़ें- BBMB ने हरियाणा के लिए 8500 क्यूसेक पानी छोड़ने के दिए आदेश, इंजीनियर आकाशदीप को हटाया; नंगल डैम पर सुरक्षा बढ़ी
पंजाब पहले ही पानी की भारी कमी से जूझ रहा: हरजोत बैंस
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा पहले ही पंजाब पानी की भारी कमी से जूझ रहा है, तो हम कैसे दूसरों को अपना हिस्सा दे सकते हैं? पंजाब का हक पंजाब को मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए बीबीएमबी के अधिकारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हरजोत सिंह बैंस ने यह भी बताया कि नंगल क्षेत्र के अनेक गांव आज भी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।