Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेनेड, पिस्टल, कारतूस... BSF ने नाकाम की आतंकियों की साजिश, अमृतसर में हथियारों का जखीरा बरामद

    Updated: Thu, 01 May 2025 12:23 PM (IST)

    पंजाब पुलिस (Punjab Police) और बीएसएफ ने अमृतसर जिले (Amritsar News) के भरोपाल गांव के पास हथियारों गोला-बारूद और ग्रेनेड का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। संयुक्त तलाशी अभियान में 2 हथगोले 3 पिस्तौल 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बता दें कि इस अभियान के द्वारा बरामद हथियार और गोला-बारूद को पुलिस को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    अमृतसर से बरामद किए गए हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का जखीरा।

    एजेंसी, पंजाब। पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

    कल शाम को चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान में 2 हथगोले, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद हथियार और गोला-बारूद पुलिस को सौंप दिया गया है।

    अमृतसर सीमा पर आतंकी साजिश नाकाम

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक आतंकी साजिश को नाकाम किया और अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।

    यह भी पढ़ें- BBMB ने हरियाणा के लिए 8500 क्यूसेक पानी छोड़ने के दिए आदेश, इंजीनियर आकाशदीप को हटाया; नंगल डैम पर सुरक्षा बढ़ी

    बीएसएफ खुफिया विंग द्वारा दी गई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार शाम को एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो हथगोले, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के लिए पुलिस को सौंपा हथियार

    बरामद किए गए हथियारों और विस्फोटकों को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। यह संयुक्त प्रयास एक बार फिर बीएसएफ की उच्च स्तर की तैयारियों और सतर्कता को दर्शाता है।

    पंजाब पुलिस के साथ त्वरित और समन्वित कार्रवाई ने एक संभावित बड़ी आतंकी घटना को रोका है और राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Encounter: पंजाब के जालंधर और लुधियाना में मुठभेड़, पुलिस की गोलीबारी में दो बदमाश घायल