BBMB ने हरियाणा के लिए 8500 क्यूसेक पानी छोड़ने के दिए आदेश, इंजीनियर आकाशदीप को हटाया; नंगल डैम पर सुरक्षा बढ़ी
भाखड़ा बांध (Bhakra Dam) से हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के आदेश के बाद पंजाब और हरियाणा आमने-सामने आ गए हैं। पंजाब का कहना है कि हरियाणा अपने कोटे का पानी पहले ही ले चुका है और अब उसे पंजाब के कोटे से पानी नहीं दिया जा सकता। इस विवाद के बीच भाखड़ा बांध के इंजीनियर आकाशदीप सिंह को हटा दिया गया है।

इंदरप्रीत सिंह, चंडीगढ़। भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) से हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के आदेश के बाद आज सुबह से ही नंगल डैम पर पुलिस तैनात है। आज सुबह एसएसपी रूपनगर शुभम अग्रवाल वहां पहुंचे, जबकि बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर सीपी सिंह व एसपीडी गुरदीप सिंह गोसल भी वहां पहुंचे।
माना जा रहा है कि आज भाखड़ा बांध से हरियाणा के लिए 8500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। सबसे पहले सुबह पुलिस ने नंगल डैम को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया, जिसके बाद एक-एक कर बीबीएमबी के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचने लगे।
इंजीनियर आकाशदीप सिंह हटाया गया
8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में चल रहे विवाद के बीच भाखड़ा बांध मैनेजमेंट बोर्ड के डायरेक्टर इंजीनियर आकाशदीप सिंह को हटा दिया गया है और उनकी जगह हरियाणा के इंजीनियर संजीव कुमार को लगा दिया है।
यह भी पढ़ें- 'गुंडागर्दी नहीं चलेगी', पानी को लेकर पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्री भिड़े; CM मान बोले- जब है ही नहीं तो कैसे दूं
आकाशदीप सिंह भाखड़ा बांध के इंजीनियर हैं, जिनका काम तीनों राज्यों की अनुमति के बाद पानी छोड़ने का है, उन्होंने कल बीबीएमबी की बैठक में पंजाब की अनुमति के बिना पानी छोड़ने से मना कर दिया था। आकाशदीप सिंह पंजाब कैडर के इंजीनियर हैं और इस समय बीबीएमबी में डेपुटेशन पर है।
पानी को लेकर एक हफ्ते से हो रहा विवाद
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से दोनों राज्यों के बीच अतिरिक्त पानी छोड़ने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच कल भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि हरियाणा को 4500 क्यूसेक पानी अतिरिक्त तौर पर दिया जाएगा।
हालांकि, पंजाब सरकार ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि हरियाणा अपने कोटे का पानी पहले ही ले चुका है और अब उसे पंजाब के कोटे से पानी नहीं दिया जा सकता, लेकिन बोर्ड की बैठक में हरियाणा, राजस्थान और केंद्र सरकार के एक तरफ हो जाने के चलते पंजाब अकेला पड़ गया और फैसला उसके विरोध में हो गया।
पुलिस के जवान तैनात
पंजाब के इंजीनियर और विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार बैठक में अपना विरोध दर्ज करवाकर बैठक को बीच में छोड़कर चले आए। आज जबकि नांगल वाटर कंट्रोलिंग से पानी को छोड़ें जाना है, वहां पर भारी गिनती में पुलिस तैनात कर दी गई है।
कहा जा रहा है कि यह पहलगाम हमले के बाद डैम की सुरक्षा को लेकर बढ़ाई गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंजाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी कीमत पर डैम से पानी रिलीज नहीं किया जाएगा।
AAP ने किया पंजाब भाजपा का विरोध
बीबीएमबी की बैठक में हुए फैसले के खिलाफ अगली रणनीति तय करने के लिए उच्च स्तर पर अधिकारियों के बीच बैठकें चल रही है और कानूनी सलाह भी ली जा रही है। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि पंजाब सरकार किसी भी कीमत पर अतिरिक्त पानी को छोड़ने के मूड में नहीं है, क्योंकि मई और जून में मालवा क्षेत्र में कपास की बुवाई शुरू हो जाती है, जिसके लिए पंजाब सरकार हर साल यह अपने कोटे से पानी बचा कर रखती है।
अब हरियाणा को यह पानी रिलीज करने से मालवा क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ाने के आसार हैं। उधर आम आदमी पार्टी ने पंजाब भाजपा का विरोध करना शुरू कर दिया है और आज उनके नेताओं के घरों के सामने धरने प्रदर्शन किया जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।