Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाखड़ा से हरियाणा के हिस्से के पानी की कटौती के विरोध में सड़कों पर उतरेगी INLD, सभी जिलों में करेंगे प्रदर्शन

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:55 PM (IST)

    इनेलो (INLD) भाखड़ा से हरियाणा के हिस्से के पानी में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि केंद्र ने बीबीएमबी में हरियाणा के सदस्य को हटा दिया जिससे पानी कम मिल रहा है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी सरकार को सहयोग का आश्वासन दिया है। अगर सरकार ने आवाज नहीं उठाई तो एसवाईएल जैसा हाल होगा।

    Hero Image
    सड़कों पर उतरेगा इनेलो, सभी जिलाें में करेंगे प्रदर्शन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भाखड़ा से हरियाणा के हिस्से के पानी की कटौती के विरोध में इनेलो पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच से सात मई तक जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माजरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 में बीबीएमबी की संचालन व्यवस्था में संशोधन करके बीबीएमबी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाला पूर्णकालिक तकनीकी सदस्य हटा दिया था। यह सदस्य सिंचाई विभाग का एक इंजीनियर होता था जो पानी प्रबंधन को देखता था। यही कारण है कि हरियाणा को बीबीएमबी से कम पानी मिलता रहा है।

    हरियाणा के ज्यादातर हिस्से डार्क जोन में- माजरा

    रामपाल माजरा ने कहा कि आज हरियाणा के ज्यादातर हिस्से डार्क जोन में है। भाखड़ा के पानी से सिंचाई करने वाले इलाकों में 24 दिन में एक बार पानी मिलता है। हरियाणा की नहरों में पूरी क्षमता से 25 प्रतिशत कम पानी उपलब्ध है।

    उन्होंने बताया कि पांच मई को अंबाला जोन, छह को हिसार जोन और सात मई को गुरुग्राम जोन में प्रदर्शन करेंगे और केंद्र के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही बीबीएमबी में हरियाणा का सदस्य नियुक्त करने की मांग करेंगे।

    आवाज न उठाई तो एसवाईएल जैसा होगा हश्र- सैलजा

    कांग्रेस महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने अपने हिस्से के भाखड़ा के पानी को लेकर आवाज नहीं उठाई तो इसका हश्र भी सतलुज यमुना लिंक नहर की भांति होगा। सरकार अपने हिस्से का पूरा पानी लेने के लिए जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस उसका पूरा सहयोग करेगी। केंद्र सरकार को मामले में दखल करते हुए हरियाणा को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलाने के लिए कदम उठाना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- 'दिल्ली की जनता से हार का बदला ले रहे क्या', पंजाब से पानी पर तनातनी के बीच बोले CM नायब सैनी

    ये भी पढ़ें- Haryana Water Crisis: पंजाब ने रोका हरियाणा के हिस्से का साढ़े पांच हजार क्यूसिक पानी, मचा सियासी घमासान