Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roopnagar: नानगरां में ड्रग रैकेट में फंसे पहलवान भोला की जमीन पर पहुंचे मजीठिया, अवैध खनन मामले पर AAP को लिया आड़े हाथ

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 11:46 AM (IST)

    Roopnagar News अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया नानगरां में ड्रग रैकेट में फंसे पहलवान भोला की जमीन पर पहुंचे हैं। भोला की जमीन को डायरेक्टोरेट ऑफ इनफोर्समेंट (ईडी) ने केस में जब्त किया हुआ है। बिक्रम मजीठिया के निशाने पर आप पार्टी की सरकार रही। मजीठिया ने कहा कि रूपनगर के एसएसपी विवेकशील सोनी रहे। उनके कार्यकाल में ये अवैध खनन का कारोबार हुआ है।

    Hero Image
    मजीठिया ने अवैध खनन मामले पर AAP को लिया आड़े हाथ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। अवैध खनन के मामले में वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया गांव नानगरां कलमोट पहुंचे। नानगरां कलमोट गांव में ड्रग रैकेट में आरोपित जगदीश सिंह भोला की मलकीयत वाली जमीन भी है। जिसमें पिछले दिनों अवैध खनन का मामला उजागर हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन को लेकर साधा निशाना

    बता दें भोला की जमीन को डायरेक्टोरेट ऑफ इनफोर्समेंट (ईडी) ने केस में जब्त किया हुआ है। बिक्रम मजीठिया के निशाने पर आप पार्टी की सरकार रही। मजीठिया ने कहा कि रूपनगर के एसएसपी विवेकशील सोनी रहे। उनके कार्यकाल में ये अवैध खनन का कारोबार हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Roopnagar News: यूथ अकाली नेता परमबंस बंटी रोमाणा को मिली राहत, दस दिन बाद रूपनगर जेल से हुए रिहा

    अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत

    क्या उन्हें यहां चलती मशीनरी दिखाई नहीं दी। दूसरी तरफ, खनन विभाग के मुताबिक अक्टूबर माह में इस जमीन में अवैध खनन करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी।

    यह भी पढ़ें: Roopnagar: 1158 फ्रंट की प्रधान की तबीयत बिगड़ी, PGI किया गया रेफर; मजीठिया ने की बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देने की मांग