Roopnagar: 1158 फ्रंट की प्रधान की तबीयत बिगड़ी, PGI किया गया रेफर; मजीठिया ने की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की मांग
रूपनगर की 1158 फ्रंट की प्रधान जसविंदर कौर की तबीयत बिगड़ गई है। पहले उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया बाद में डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। फ्रंट के सदस्य गुरप्रीत सिंह धालीवाल ने बताया कि जसविंदर कौर को सुबह साढ़े नौ तबीयत बिगड़ी। मजीठिया ने जसविंदर कौर को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, आनंदपुर साहिब (रूपनगर)। 1158 सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन सरकारी कॉलेज फ्रंट की प्रधान जसविंदर कौर की तबीयत खराब हो गई है। पहले उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया बाद में डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। फ्रंट के सदस्य गुरप्रीत सिंह धालीवाल ने बताया कि जसविंदर कौर को सुबह साढ़े नौ तबीयत बिगड़ी।
मौके पर जसविंदर कौर की छाती में बाई तरफ दर्द हुई जोकि बाजू तक जा रही थी। ढेर गांव से डॉक्टर को बुलाया गया। जिसने जसविंदर कौर को इंजेक्शन दिया। उसके बाद तबीयत और बिगड़ने पर अस्पताल आनंदपुर साहिब दाखिल करवाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआइ रेफर किया गया है।
मजीठिया ने जानकारी इंटरनेट मीडिया पर की साझा
अकाली दल के महा सचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया एक्स पर जसविंदर कौर की तबीयत बिगड़ने की घटना को लेकर ट्वीट किया है और भगवंत सरकार से अपील की है कि जसविंदर कौर को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने दी जाए। साथ ही मजीठिया ने कहा है कि अगर कोई कोताही हुई तो उसकी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री, मंत्री हरजोत बैंस, डीसी और एसएसपी की होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।