प्लेसमेंट की चिंता या कुछ और...? IIT रोपड़ के छात्र ने जहर खाकर दे दी जान; जल्द पूरी होने वाली थी ग्रेजुएशन
IIT Ropar Student Suicide आईआईटी रोपड़ में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मेटलर्जिकल और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग के 2021 बैच के बी.टेक छात्र मेरीमेसी अरुण ने पिछले सप्ताह अपने छात्रावास के कमरे में जहर खा लिया। लगातार प्रदर्शन के दबाव और प्लेसमेंट की चिंता को इस घटना का कारण माना जा रहा है। बता दें कि अरुण तेलंगाना का रहने वाला था।

जागरण संवाददाता, रूपनगर। आईआईटीज में छात्रों के आत्महत्या के मामले बढ़ने लगे है। आईआईटी रोपड़ के मेटलर्जिकल और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग के 2021 बैच के बी.टेक छात्र मेरीमेसी अरुण ने पिछले सप्ताह आईआईटी में अपने छात्रावास के कमरे में जहर खा लिया।
करीब एक सप्ताह से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन रहने के बाद शनिवार को अरुण ने अंतिम सांस ली। अरुण कुमार तेलंगाना राज्य का रहने वाला था। उसकी ग्रेजुएशन तीन महीने में पूरी होने वाली थी।
छात्रों की आत्महत्या एक गंभीर मुद्दा
सूत्रों का कहना है कि लगातार प्रदर्शन के दबाव और प्लेसमेंट की चिंता के कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया। भारत के प्रमुख संस्थानों में छात्रों की आत्महत्या एक गंभीर मुद्दा बन गया है। आईआईटी कैंपस में उसकी मौत की खबर सोमवार को ही पता चली, जब शोक सभा आयोजित करने के बारे में एक संदेश भेजा गया।
कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहींं
इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। जिस विभाग में मेरीमेसी अरुण था, उसमें सबसे कठोर ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई थी। सूत्रों के मुताबिक मेरीमेसी अरुण को प्रीपेट्री बैच में दाखिला मिला था और इस बैच के छात्रों को एक अतिरिक्त पढ़ाई करवाई जाती है।
IIT पटना में भी छात्र ने किया था सुसाइड
वहीं बीते महीने (फरवरी) में बिहार की राजधानी पटना के बिहटा के अमहरा स्थित आईआईटी पटना के कैंपस में आंध्र प्रदेश के एक छात्र ने बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से आईआईटी कैंपस में कोहराम मच गया था।
लोगों ने आनन-फानन में जख्मी छात्र को उठाकर बिहटा के एनएसएमसीएच अस्पताल में भर्ती भी करवाया। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, जख्मी छात्र की पहचान आईआईटी के बीएस मैथेमेटिक्स एवं कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र राहुल लावेरी के रूप में हुई थी।
छात्र राहुल आंध्रप्रदेश के हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा था। घटना के बाद कॉलेज में कोहराम मच गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम एवं आईआईटी निदेशक प्रो. टीएन सिंह सहित समस्त फैकल्टी मौके पर पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।