अमृतसर जेल में चल रहा था ड्रग्स और हवाला का कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़; पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने
सेंट्रल जेल अमृतसर में पाकिस्तान से चल रहे नार्को टेरर का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। अमृतसर में बंद एक कैदी हरभज सिंह उर्फ भेजा इस रैकेट का मास्टरमाइंड है। वह जेल के अंदर से पाकिस्तानी ड्रग तस्कर शाहबाज के संपर्क में आया था। आरोपितों से विभिन्न देशों की 5.09 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

रोहित कुमार, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से चल रहे नार्को-टेरर से जुड़े हवाला नेटवर्क का भंडाफोड कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सात आरोपित अभी फरार है। इनमें पांच ड्रग तस्कर, तीन ड्रग हवाला मनी कूरियर और तीन हवाला व्यापारी शामिल हैं। आरोपितों से विभिन्न देशों की 5.09 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। यह नेटवर्क पाकिस्तानी तस्कर के इशारे पर केंद्रीय जेल अमृतसर से चल रहा था।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से दो महीने कार्रवाई के दौरान यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि आरोपित हवाला मनी को इधर-उधर करने के लिए बंद पड़े लेटर बाक्सों का इस्तेमाल करते थे।
ड्रग्स और हवाला के इस कारोबार में सेंट्रल जेल अमृतसर में बंद एक कैदी हरभज सिंह उर्फ भेजा की भूमिका भी सामने आई है। यही इस रैकेट का मास्टरमाइंड है। वह जेल के अंदर से पाकिस्तानी ड्रग तस्कर शाहबाज के संपर्क में आया था। एएनटीएफ ने इस नेटवर्क की सैकड़ों करोड़ों की अवैध संपत्तियों की भी पहचान कर ली है। इन्हें जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जांच में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
जांच से यह भी सामने आया कि यह नेटवर्क अमृतसर, तरनतारन, फगवाड़ा और पंचकूला तक फैला हुआ है। पाकिस्तान के जिला नरोवाल के गांव बुरेवाल निवासी तस्कर शहबाज अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। फरवरी 2021 में गिरफ्तार कर उसे सेंट्रल जेल अमृतसर में रखा गया था।
यहीं उसकी मुलाकात हरभज सिंह और हरमनजीत उर्फ हैरी से हुई थी। जेल से छूटने के बाद शहबाज मोबाइल से इन लोगों से संपर्क में रहा और ड्रग्स तस्करी का धंधा चलाता रहा।
हरमनजीत और हरमिंदर ने भी पूछताछ में खुलासा किया कि वे पाकिस्तानी तस्कर शहबाज के निर्देश पर ड्रग मनी जमा करने के लिए फगवाड़ा में शर्मा फारेक्स मनी एक्सचेंजर और फारेक्स एडवाइजर के मालिक अशोक शर्मा की सेवाएं ले रहे थे। अशोक और उसके साथियों से 50.50 लाख रुपये बरामद किए थे।
गिरफ्तार ड्रग तस्करों की हुई पहचान
गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों की पहचान अमृतसर के राम तलाई निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ अजय (26), गुरु नानक कालोनी निवासी हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी (27), अमृतसर के छेहरटा निवासी नारायणगढ़ निवासी सागर (28), अमृतसर के कक्कड़ निवासी हरभजन सिंह (30) उर्फ भेजा व बटाला के हुसनपुरा कलां निवासी लवदीप सिंह (30) उर्फ लाला के रूप में हुई है।
ड्रग हवाला मनी कूरियरों में सौरव उर्फ सौरव महाजन (24), तनुश (28) और हरमिंदर सिंह (28) उर्फ हैरी शामिल हैं। तीनों अमृतसर के हैं। कारोबारियों की पहचान फगवाड़ा स्थित शर्मा फारेक्स मनी चेंजर के मालिक अशोक कुमार शर्मा (60) और उसके साथियों फगवाड़ा के ही राजेश कुमार (50) और अमित बंसल उर्फ सुनील (47) के रूप में हुई है।
बरामद ड्रग मनी में कई देशों की करंसी
अलग-अलग स्थानों से बरामद की गई 5.9 करोड़ की ड्रग मनी में 1.45 करोड़ रुपये की भारतीय करंसी, 2,63,630 यूरो, 7,000 अमेरिकी डालर, 10,020 कनाडाई डालर, 27,500 पाउंड और 285 दिरहम शामिल है।
372 ग्राम सोना भी जब्त किया गया। महिंद्रा एक्स यूवी 300, बीएमडबल्यू, महिंद्रा थार आटोमैटिक और हुंडई आई 10 समेत चार अन्य लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।
नशे के खिलाफ अभियान जारी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने 1 मार्च 2025 से राज्य भर में 3,868 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 2,177 एफआईआर दर्ज की। इस दौरान पुलिस ने 135.5 किलोग्राम हेरोइन, 82.9 किलोग्राम अफीम, 1,419 किलोग्राम भुक्की, 34.24 किलोग्राम गांजा, 7.58 लाख नशीली गोलियां, कैप्सूल/टीके, 1 किलोग्राम आईस और 5.42 करोड़ रुपये की ड्रग मनी नशा तस्करों से जब्त की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।