एयर होस्टेस का ख्वाब, युवक से दोस्ती और फिर भाखड़ा नदी में तैरती लाश.... क्या है निशा की हत्या के पीछे की गुत्थी?
पटियाला के भाखड़ा नहर में मिली एक युवती की लाश ने सनसनी फैला दी है। मृतका की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली निशा के रूप में हुई है। निशा एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी और चंडीगढ़ में रहती थी। 20 जनवरी को वह अपने प्रेमी के साथ पीजी से निकली थी जिसके बाद से वह लापता थी।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला संगरूर रोड स्थित भाखड़ा नहर से मिला शव हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके में रहने वाली निशा का था। 22 वर्षीय निशा एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी और चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में बतौर पीजी रहती थी।
20 जनवरी की शाम को वह अपने प्रेमी के साथ पीजी से निकली थी, जिसके बाद से ही वह लापता थी। 21 जनवरी की शाम को निशा का शव भाखड़ा नहर से अर्धनग्न हालत में लावारिस बहता हुआ मिला था, जिसे भोले शंकर डायवर्स क्लब के गोताखोर शंकर भारद्वाज की टीम ने बाहर निकाला था।
22 जनवरी की सुबह परिवार के सदस्यों ने राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में पहचान की, जिसके बाद रोपड़ जिले के थाना सिंहभगवंतपुर की पुलिस टीम शव को अपने साथ रोपड़ ले गई। जहां पर पोस्टमार्टम करते हुए निशा के प्रेमी के खिलाफ कत्ल केस दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला
थाना सिंहभगवंतपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील के अनुसार निशा सोनी 22 साल की है और मंडी हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ में एयर होस्टेस का कोर्स करने आई थी। यहां चंडीगढ़ में वह पीजी के तौर पर रही थी, जिसकी दोस्ती फतेहगढ़ साहिब के रहने वाला युवराज नाम के युवक के साथ हुई थी।
20 जनवरी की शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में निशा अपने प्रेमी युवराज के साथ जाती दिखाई देती है, जिसके बाद से ही वह उसका फोन लगातार स्विच ऑफ चल रहा था।
यह भी पढ़ें- Himachal Crime: नाबालिग के पेट में अचानक हुआ तेज दर्द, अस्पताल लेकर पहुंचे तो परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन
परिवार ने पुलिस को निशा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी थी, इस दौरान ही 21 जनवरी की शाम को संगरूर रोड भाखड़ा नहर से गोताखोरों ने शव बरामद करने के बाद इसकी तस्वीरें सभी पुलिस थानों को भेजी थी। जिसके बाद रोपड़ पुलिस के साथ देर रात संपर्क होने के बाद 22 जनवरी को शव की शिनाख्त की।
आरोपित को हिरासत में लिया
रोपड़ पुलिस ने लड़की के परिवार के बयानों पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकद्दमा नंबर सात दर्ज करते हुए इसे हिरासत में लिया है। फिलहाल मौत की वजह व कत्ल की पूरी कहानी जानने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।