Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में बढ़ जाएगा स्कूलों की बसों का किराया, HRTC करने जा रहा है बड़ा बदलाव; हर स्कूल को नहीं मिलेंगी बसें

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 02:07 PM (IST)

    हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) शिमला में निजी स्कूलों के लिए चलने वाली बसों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब हर स्कूल को बस नहीं मिलेगी बल्कि जहां बस सेवा कम है और विद्यार्थी अधिक हैं वहां ही बस लगाई जाएगी। साथ ही निजी स्कूलों के बच्चों के लिए बनने वाले रियायती पास की दरों में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

    Hero Image
    शिमला में बढ़ जाएगा निजी बसों का किराया (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal News: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) शिमला शहर में निजी स्कूलों के लिए चलाई जा रही बसों
में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। पहले आवेदन पर हर स्कूल को
बस मिल जाती थी, लेकिन नए शैक्षणिक सत्र से ऐसा नहीं होगा।


    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां बस सेवा कम है और विद्यार्थी अधिक हैं वहां बस लगाने पर निगम विचार करेगा। नए सत्र में जिन स्कूलों के लिए बसें लगेगी उसका किराया भी बढ़ जाएगा। यानी निजी स्कूलों के
बच्चों के जो रियायती पास बनाए जाते हैं उसकी दर बढ़ेगी।

    पिछले
वर्ष भी निगम प्रबंधन ने इसमें वृद्धि की थी। अब इसे दोबारा बढ़ाया जा रहा है। इसके पीछे निगम प्रबंधन तर्क दे रहा है कि यह बसें निजी स्कूलों के लिए चल रही हैं। निजी स्कूल भी वे हैं जो नामी है। वहां पर अच्छी फीस है। यानी इन स्कूलों में उन घरों के बच्चें पढ़ते हैं जो किराया दे सकते हैं।

    17 फरवरी से शिमला में निजी स्कूल खुल जाएंगे। किराये की दर क्या होगी इस पर संशोधन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मामले को निगम निदेशक मंडल की बैठक में
भी रखेगा।

    कई बसें पुरानी हो चुकी है, जिन्हें बदला जा रहा है। निजी स्कूलों से मांग आ रही है। जितना संभव होगा उतनी ही बसें लगाई जाएगी। रियायती पास की दरों में संशोधन होगा।

    -रोहन चंद ठाकुर, प्रबंधन निदेशक, एचआरटीसी।

    पिछले वर्ष 56 बसें स्कूलों के लिए विशेष रूप से चलाई गई थीं। निगम का तर्क है कि ये बसें जब स्कूल ड्यूटी के लिए जाती है तो अन्य रूटों पर इसे नहीं भेज पाते, जबकि इसकी असली जरूरत ग्रामीण या दूर दराज के क्षेत्र के लोगों को है। इसलिए इनकी संख्या को कम किया जाएगा क्योंकि शहर में निजी बसों के अलावा टैक्सी व अन्य तरह का विकल्प भी है।

    अभी चल रही हैं 56 बसें

    50 प्रतिशत की थी बढ़ोतरी हिमाचल पथ परिवहन निगम ने स्कूल बसों के किराये में मासिक 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। तीन माह के लिए बनने वाले पास में 900 से 18,00 रुपये की वृद्धि की थी।

    यहां के लिए चलती हैं बसें

    सेंट एडवर्ड, जीसस एंड मेरी, लोरेटो कॉन्वेंट ताराहाल, आकलैंड, सेक्रेड हार्ट ढली, स्टोक्स मेमोरियल स्कूल, डीएवी न्यू शिमला और डीएवी टुटू समेत कई स्कूलों के लिए बसें चलाई जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी तक फरवरी में दौड़ेंगी ट्रेनें, माता वैष्णो देवी से बडगाम के बीच 24 जनवरी को चलेगी वंदे भारत