Punjab Crime: इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ भड़काऊ गीत लगाकर अपलोड करते थे फोटो, 3 पर केस दर्ज
पंजाब में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ भड़काऊ गी ...और पढ़ें

प्रेम वर्मा, पटियाला। इंस्टाग्राम पर हथियार की नुमाइश करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न थानों में केस दर्ज किया है। यह आरोपित अपनी आइडी पर हथियार के साथ भड़काऊ गीत लगाकर अपलोड करते थे। थाना त्रिपड़ी पुलिस ने सुखदीप सिंह निवासी रणजीत नगर व चतविंदर सिंह निवासी नागरा जिला पटियाला को नामजद किया है।
एसआइ गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह पुलिस के साथ इलाके में तैनात थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि सुखदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर चीमल सैडेला 0005 के नाम से आइडी बना रखी है। वह हथियारों के साथ फोटो डालकर लोगों को धमकाने वाली वीडियो अपलोड कर रहा है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित का सुराग लगाया तो पता चला कि वह जस्सोवाल में किसी का इंतजार कर रहा है, जहां छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
चतविंदर ने रिन्यू नहीं करवाया था असलहा
पूछताछ के बाद पता चला कि वीडियो में दिखाई देने वाला असलहा आरोपित सुखदीप सिंह के दोस्त चतविंदर सिंह का है। चतविंदर सिंह को काबू किया तो पता चला कि असलहा लाइसेंसी था, लेकिन इसकी वैधता खत्म हो चुकी थी। आरोपित चतविंदर सिंह ने असलहा रिन्यू नहीं करवाया था, जिस वजह से उसे भी नामजद कर लिया गया।
अर्बन एस्टेट पुलिस ने पकड़ा एक आरोपित
थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने इंस्टाग्राम पर 12 बोर की गन व पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करने वाले अमरिंदर सिंह निवासी जगतार नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने इंस्टाग्राम पर चहल अमरिंदर के नाम से आइडी बनाई हुई थी। वह हथियारों की फोटो अपलोड कर लोगों में दहशत बनाने की कोशिश करता था। पुलिस ने आरोपित को काबू कर 12 बोर की बंदूक बरामद कर ली है। असलहे के लाइसेंस की जांच के लिए एसआइ पवितर सिंह को नियुक्त किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।