Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab Weather Update: पंजाब में ठंड का टॉर्चर शुरू, जालंधर में सीजन में पहली बार पारा 5.9 डिग्री पर आया

    By Asha Rani Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 09:46 AM (IST)

    Punjab Weather Update राज्य में एक बार फिर माैसम ने करवट ले ली है। इसके चलते कई जिलाें का तापमान गिरना शुरू हाे गया है। सोमवार को जालंधर पंजाब में सबस ...और पढ़ें

    Punjab Weather Update: जालंधर साेमवार काे रहा सबसे ठंडा। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में ठंड का टार्चर शुरू हो गया है। सर्दी अब लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर रही है। सोमवार को जालंधर पंजाब में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। सीजन में पहली पारा इतना कम हुआ है। वहीं दूसरे जिलों में भी तापमान अन्य दिनों के मुकाबले कम रहा। बठिंडा में पारा 6.4 डिग्री, रोपड़ में 6.8 डिग्री और फरीदकोट में 6.9 डिग्री तापमान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के आसार

    इसके अलावा मुक्तसर में 7.9 डिग्री, मोगा व फिरोजपुर में 8 डिग्री, होशियारपुर में 8.2 डिग्री, गुरदासपुर में 8.3 डिग्री, अमृतसर में 8.4 डिग्री, पटियाला में 10 डिग्री और लुधियाना में 11.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। यही हाल पंजाब के अन्य जिलों में यहीं रहा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के अनुसार 26 नवंबर तक पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा। कई जगहों पर कोहरा पड़ने की संभावना है। हालांकि इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है।

    अभी वर्षा की संभावना नहीं

    माैसम विभाग का मानना है कि अभी राज्य में वर्षा की काेई संभावना नजर नहीं आ रही है। किसानाें के लिए यह राहत की बात है। अभी मंडियाें में लाखाें टन धान पड़ा है। इसके अलावा पंजाब के कई शहराें का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी काफी नीचे आ गया है। इससे लाेगाें काे प्रदूषण से राहत मिली है। लुधियाना में पिछले दिनाें एक्यूआइ 500 अंकाें तक पहुंच गया था। इससे लाेग बीमारियाें की चपेट में आने लगे थे। हालांकि अब काफी राहत मिली है।

    यह भी पढ़ें-Fire In Ludhiana: वूलन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां बुझाने में जुटी

    पंजाब के बड़े शहराें का एक्यूआइ

    • अमृतसर - 103
    • बठिंडा - उपलब्ध नहीं
    • जालंधर - 138
    • लुधियाना - 173
    • मंडी गोबिंदगढ़ - 189
    • पटियाला - 118

    यह भी पढ़ें-Snatching in Ludhiana: झपटमारी की वारदातों से बढ़ रहा तनाव, युवाओं और महिलाओं का टूट जाता है मनोबल