Fire In Ludhiana: वूलन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां बुझाने में जुटी
Fire In Ludhiana Latest News पंजाब के औद्याेगिक शहर में एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दाैरान माैके पर 6 फायर टेंडर आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं। पुलिस आग लगने के कारणाें की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Fire In Ludhiana: बस्ती जोधेवाल के न्यू शक्ति नगर इलाके में स्थित वूलन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अंदाजा है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने के काम में जुटी हुई थी। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना सोमवार सुबह 6 बजे की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। न्यू शक्ति नगर की गली नंबर 8 में स्थित श्रीराम मूल ट्रेडर्स फैक्ट्री की चौथी मंजिल में आग लगी देख लोगों ने उसके मालिक को फोन नीरज गोयल को फोन पर सूचना देकर फायर ब्रिगेड को फोन किया।
घटनास्थल पर थाना टिब्बा और थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस माैजूद

आग लगने का पता चलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और फैक्ट्री का मालिक मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर थाना टिब्बा और थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस भी डटी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के पानी का इस्तेमाल किया जा चुका था। पुलिस आग लगने के कारणाें की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-Snatching in Ludhiana: झपटमारी की वारदातों से बढ़ रहा तनाव, युवाओं और महिलाओं का टूट जाता है मनोबल
6 दिन पहले हौजरी वेस्ट के गोदाम में आग से राख हाे गई थी कार
गाैरतलब है कि टिब्बा रोड स्थित मायापुरी की गली नंबर 2 टावर लाइन के नजदीक हौजरी वेस्ट (खोह) के तीन गोदामों में कुछ दिन पहले आग लगने से ऊन की वेस्ट और एक कार जल कर खाक हो गई थी। गोदाम मालिक सद्दाम के भाई मलिक ने बताया आग के कारणों का पता नहीं चल सका, कि किस कारण आग लगी थी। गोदाम के अंदर स्विफ्ट कार मौजूद थी। जो आग की चपेट में आने से पूरी तरह से जल कर क्षतिग्रस्त हो गई थी। आग इतनी भीषण थी कि उससे गोदाम की एक दीवार भी गिर गई थी। दमकल की करीब दर्जनों गाड़ियों द्वारा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।