पटियाला में कलयुगी पत्नी की खौफनाक करतूत, पति की गला दबा की हत्या; फिर रातभर शव के पास बैठी रही
पटियाला (Punjab Crime) के बल्लमगढ़ गांव में एक महिला ने घरेलू झगड़े के बाद अपने पति हरप्रीत सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी वीरपाल कौर ने घटना के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटियाला/समाना। Punjab News: थाना सदर समाना इलाके के तहत बल्लमगढ़ गांव में एक महिला ने घरेलू झगड़े के बाद गला दबाकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद वह रातभर शव के पास बैठी रही। हत्या का खुलासा 25 अप्रैल की सुबह हुआ।
मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की मां हरपाल कौर के बयानों पर वीरपाल कौर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला ने ही बताया कि उसने गुस्से में अपने पति की हत्या कर दी थी।
अक्सर झगड़ा करते रहते थे पति-पत्नी
हरपाल कौर के अनुसार उसके 29 वर्षीय बेटे हरप्रीत सिंह और वीरपाल कौर में अक्सर झगड़ा रहता था। वीरपाल कौर अलावा बेटी के साथ भी मारपीट करती थी। 24 अप्रैल को भी हरप्रीत सिंह ने काम से लौटने के बाद रात को रोटी मांगी तो वीरपाल कौर ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- पत्नी के कहने पर ही प्रेमी ने की थी पति की हत्या, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा; जींद मर्डर केस की सुलझ गई गुत्थी
झगड़े के दौरान दोनों कमरे के अंदर चले गए और कुंडी लगा ली। रात भर दोनों अंदर ही रहे। 25 अप्रैल की सुबह को भी दरवाजा नहीं खुला, तो हरपाल कौर ने अपने बेटे हरप्रीत सिंह को फोन किया। कई बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं की, तो हरपाल कौर ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया।
बेड पर पड़ा था शव
अंदर देखा कि बेड पर हरप्रीत सिंह का शव पड़ा था, जिसके साथ वीरपाल कौर बैठी थी। वीरपाल कौर ने बताया कि तकिये से उसने हरप्रीत सिंह का गला दबाकर की हत्या कर दी है। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
उन्होंने शव को कब्जे में लेने के बाद 26 अप्रैल को केस दर्ज कर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम; 6 के खिलाफ मामला दर्ज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।