पत्नी के कहने पर ही प्रेमी ने की थी पति की हत्या, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा; जींद मर्डर केस की सुलझ गई गुत्थी
जींद (Jind Crime) के लुदाना गांव में सुरेंद्र की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई। पत्नी पूजा सुरेंद्र को सोनू के साथ संबंधों में बाधा मानती थी। दोनों न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा (Haryana News) के जींद जिले के लुदाना गांव में एक महीना पहले हुई युवक की मौत का मामला खुल गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि सुरेंद्र की हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई थी।
हालांकि, इसके बाद सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आरोपित सोनू की मां सुदेश ने भी फंसी लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद सोनू के खिलाफ हत्या के संदेह में केस दर्ज किया गया। फिलहाल सोनू पुलिस रिमांड पर चल रहा है और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 26 मार्च को लुदाना गांव निवासी सुरेंद्र का शव बिजली की मोटर पर पड़ा मिला था। इस पर उसकी पत्नी ने करंट से मौत का संदेह जताया। साथ ही शरीर में चीर फाड़ होने की बात कह कर पोस्टमार्टम भी नहीं करवाने दिया था। इसके बाद सुरेंद्र के स्वजनों को पता चला कि उसकी हत्या में पूजा का हाथ है। ऐसे में पूजा ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें- फाजिल्का में धूमधाम से हो रही थी शादी, तभी पहुंच गई पुलिस; फिर जो दूल्हे के बारे में पता चला...
इसके बाद पूजा के प्रेमी सोनू के खिलाफ जांच शुरू हुई तो उसकी मां सुदेश ने भी फांसी लगा कर जान दे दी। अब सोनू से पूछताछ में मामले की कड़ी खुली हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पूजा सुरेंद्र को सोनू के साथ अवैध संबंधों में रोड़ा मानती थी। इसलिए दोनों ने मिलकर सुरेंद्र की हत्या कर दी। साथ ही इसे हादसा दिखाने के लिए शव को बिजली की मोटर पर डाल दिया।
बीमा राशि पर भी हो सकता है विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र के नाम से करीब एक करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी खरीदी गई थी। इसकी छह किस्त जा चुकी थी। इसके बाद हादसे से मौत पर एक करोड़ रुपये की राशि मिलनी थी। सूत्रों के अनुसार इस बीमा पालिसी में सुरेंद्र की पत्नी पूजा ही नॉमिनी थी। ऐसे में यह राशि हड़पने के लिए भी हत्या हो सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपित सोनू से पूछताछ कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।