फाजिल्का में धूमधाम से हो रही थी शादी, तभी पहुंच गई पुलिस; फिर जो दूल्हे के बारे में पता चला...
पंजाब (Punjab News) के फजिल्का में एक शादी समारोह में पुलिस के आने से मातम में पसर गया। दूल्हे की पहली पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह धोखे से दूसरी श ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, फाजिल्का। पंजाब (Punjab News) के फाजिल्का जिले के एक गांव में विवाह कार्यक्रम के दौरान पुलिस के दस्तक देते ही खुशी भरा माहौल परेशानी में बदल गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बताया कि जिस युवक से शादी करवाई जा रही है, उसकी पहली पत्नी ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह सुनते ही दुल्हन के हाथों की मेहंदी और परिवार के सपने धरे के धरे रह गए।
ये है पूरा मामला
यह पूरी घटना उस समय हुई जब घर से बेटी की विदाई की तैयारियां चल रही थी। इस दौरान लड़की पक्ष की ओर से बताया गया कि उनके द्वारा कर्ज उठाकर कई सामान की व्यवस्था करते हुए धूमधाम से शादी की तैयारियां की थी, लेकिन सारी खुशियां देखते ही देखते चकनाचूर हो गईं। परिवार ने बताया कि सरहदी गांव का ही रहने वाले एक फौजी युवक से उनकी बेटी की शादी तय की गई थी।
यह भी पढ़ें- Punjab Crime: क्लासमेट से हुई लड़ाई तो पिता का रिवॉल्वर लेकर स्कूल पहुंची 7वीं की स्टूडेंट, क्लास में दहशत का माहौल
चार महीने पहले सगाई की गई थी, जबकि युवक ने छुट्टी न मिलने का हवाला देते हुए पांच दिन के भीतर शादी करने की जिद की। इसके चलते लड़की के भाइयों ने जमीन गिरवी रखकर कर्ज लिया और जरूरी सामान बहन को देने के लिए जुटाया। शुक्रवार को जब शादी की रस्में चल रही थीं, उसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और शादी रुकवा दी।
पहले से शादीशुदा है दूल्हा
इस बीच खुलासा हुआ कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है, जिसकी पहली पत्नी ने उसके साथ कोर्ट मैरिज करवाने के बावजूद दूसरी शादी करने के आरोप लगाए हैं।
यह सुनते ही लड़की के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की है। परिवार का कहना है कि लड़की के सिर से पिता का साया पहले ही उठ चुका है। ऐसे में दोनों भाइयों ने बहन की शादी के लिए भारी कर्ज लिया था और जमीन तक गिरवी रखी थी।
पहली पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि इस संबंधी में अबोहर की रहने वाली एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी उक्त नौजवान के साथ शादी हुई है, लेकिन वह लड़की वालों को धोखे में रखकर शादी कर रहा है। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
शादी को बीच में ही रुकवा दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके तहत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: अब भारतीय पति अटारी में, पाकिस्तानी पत्नियां वाघा में; अब तक 574 पाक नागरिक लौटे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।