Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab Crime: क्लासमेट से हुई लड़ाई तो पिता का रिवॉल्वर लेकर स्कूल पहुंची 7वीं की स्टूडेंट, क्लास में दहशत का माहौल

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 09:47 AM (IST)

    पंजाब में सातवीं कक्षा की एक छात्रा अपने सहपाठी से हुई लड़ाई के बाद पिता का लोडेड रिवॉल्वर लेकर स्कूल पहुंच गई। दोपहर एक बजे जब उसने कक्षा में रिवॉल्वर निकालकर लहराना शुरू किया तो कक्षा में दहशत फैल गई। स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभिभावकों के पुलिस को सूचित करने के बाद मामला बढ़ गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    स्कूल में पिता का रिवॉल्वर लेकर पहुंची सातवीं की छात्रा

    रिंपल गोलन, जागरण भिखीविंड (तरनतारन)। सहपाठियों से एक दिन पहले कक्षा में झगड़ा हुआ तो सातवीं कक्षा में पढ़ती छात्रा अगले दिन पिता का लोडेड रिवाल्वर लेकर स्कूल पहुंच गई। छात्रा ने दोपहर एक बजे जब कक्षा में स्कूल बैग से रिवाल्वर निकालकर लहराना शुरू किया तो कक्षा में दहशत फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल मैनेजमेंट ने दबाया मामला

    मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा तो उन्होंने इसे दबाने का प्रयास किया लेकिन कुछ बच्चों ने जब घर जाकर अपने अभिभावकों को घटना के बारे में बताया तो अभिभावक डीएसपी दफ्तर पहुंच गए। मामला बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने भी पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।

    क्लासमेट से हुई थी लड़ाई

    गांव कलसियां निवासी किसान परिवार से संबंधित 12 वर्षीय छात्रा गांव माड़ी गौर सिंह स्थित निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। बताते हैं कि उसका अपनी ही कक्षा के सहपाठियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मामला स्कूल प्रशासन के ध्यान में आया लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

    शनिवार को उक्त छात्रा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर स्कूल बैग में डालकर स्कूल पहुंच गई। दोपहर एक बजे उसने अपने स्कूल बैग से रिवाल्वर निकाली और कक्षा में इधर-उधर लहराने लगी।

    जांच के बाद होगी कार्रवाई

    घटनास्थल पर मौजूद छात्र भयभीत हो गए और उन्होंने तुरंत प्रबंधन को सूचित किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। शाम को आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। डीएसपी प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: हाईकोर्ट ने 132 सिविल जजों का किया ट्रांसफर, नई नियुक्तियां भी हुई; देख लीजिए पूरी लिस्ट