Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: हाईकोर्ट ने 132 सिविल जजों का किया ट्रांसफर, नई नियुक्तियां भी हुई; देख लीजिए पूरी लिस्ट

    पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक प्रशासनिक फेरबदल में 132 सिविल जजों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। सुरेश कुमार गोयल सहित कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। कुछ को प्रोन्नत किया गया है जबकि कुछ के स्वैच्छिक स्थानांतरण अनुरोध स्वीकार किए गए हैं। कोर्ट ने सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण आदेशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    By Dayanand Sharma Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 132 सिविल जजों के तबादले किए

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत सिविल जजों, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट्स और अतिरिक्त सिविल जजों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत कुल 132 न्यायिक अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

    सुरेश कुमार गोयल को बठिंडा से होशियारपुर स्थानांतरित किया गया है, जहां वे वरिष्ठ सिविल जज के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। अशोक कुमार चौहान को फिरोजपुर से फतेहगढ़ साहिब भेजा गया है। राजवंत कौर को कपूरथला से पठानकोट, और गुरकीरपाल सिंह सेखों को संगरूर से बठिंडा स्थानांतरित किया गया है।

    मानसा की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुरजीत कौर ढिल्लों को फतेहगढ़ साहिब भेजा गया है। हिमांशी गल्होत्रा को रूपनगर से फाजिल्का स्थानांतरित कर वहां चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। हेम अमृत माही को फाजिल्का से गुरदासपुर, और रामनीत कौर को गुरदासपुर से मालेरकोटला भेजा गया है, जहां वह नए कोर्ट की स्थापना के तहत कार्यभार संभालेंगी।

    अजय मित्तल को बरनाला से फाजिल्का भेजा गया है। अमनदीप कौर-II को श्री आनंदपुर साहिब से रूपनगर स्थानांतरित कर वहां सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में हिरदेजीत सिंह, रूपा ढलिवाल, महेश कुमार, बलजिंदर कौर मान, एकता साहोता, राजिंदर सिंह नागपाल, हरीश कुमार, सुरेखा डडवाल, जगमिलाप सिंह खुशदिल, डेजी बंगड़ और अन्य कई अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।

    कई अधिकारियों को किया प्रोन्नत

    कई अधिकारियों को सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन), चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के पदों पर प्रोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त, नए कोर्ट स्थापित होने के चलते भी कई अधिकारियों को नये स्थानों पर तैनात किया गया है।

    स्वैच्छिक स्थानांतरण का अनुरोध भी स्वीकार

    आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों के अधीन सांसदों और विधायकों से संबंधित मामले लंबित हैं, वे तब तक अपना कार्यभार नहीं छोड़ेंगे जब तक उनके स्थान पर नियोजित अधिकारी कार्यभार ग्रहण नहीं कर लेता। स्वैच्छिक स्थानांतरण के अनुरोध को भी स्वीकार किया गया है, जिसमें विजय सिंह डडवाल, परनीत कौर और तरुण वालिया जैसे अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

    नज़मीन सिंह सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सेवा में पुनः बहाल

    साथ ही नज़मीन सिंह को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सेवा में पुनः बहाल करते हुए पठानकोट में नियुक्त किया गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि न्यायिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: अब भारतीय पति अटारी में, पाकिस्तानी पत्नियां वाघा में; अब तक 574 पाक नागरिक लौटे