Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गोदाम की आड़ में चल रहा था नकली सरसों को गोरखधंधा, रेड के दौरान 1930 बैग बरामद

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:44 AM (IST)

    भिवानी की चारा मंडी में नकली सरसों का गोरखधंधा उजागर हुआ। अधिकारियों ने एक गोदाम पर छापा मारकर 1930 बैग नकली सरसों बरामद की है जिसे असली सरसों में मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में नकली सरसो का गोदाम किया गया सील

    जागरण संवाददाता, भिवानी। चारा मंडी जहां सरसों से भरी पड़ी है वहीं मंडी के साथ ही नकली सरसों का भी खेल चल रहा था। मिट्टी जैसे पदार्थ से बनी इस नकली सरसों को अच्छी सरसों में मिलावट के लिए प्रयोग किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध रूप से चल रहे गोदाम की जैसे ही भनक लगी अधिकारियों की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप मलिक और पुलिस के साथ छापा मार कर इस गोदाम को सील कर दिया। इससे पहले मंडी से सात फर्मों के सैंपल लिए गए और ये सैंपल हरियाणा वेयर हाउस को भेज दिए। जिनकी लैब में जांच करवाई जाएगी।

    नकली सरसों के भरे हुए 1930 बैग मिले

    इस गोदाम में नकली सरसों के भरे हुए 1930 बैग मिले और 564 बैग खाली मिले हैं। नकली सरसों के बैग 50 किलो हैं और जो खाली बैग मिले हैं उनका मार्का भी वही है। बताया तो यह जा रहा है कि मंडी की कालिया, बलबीर सिंह रतन सिंह नामक फर्म का यह गोदाम है पर जांच टीम ने फर्म के मालिक को बुलाया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और कहा कि यह उनका गोदाम नहीं है।

    नकली सरसों जो बनाई गई है वह सरसों की तरह ही मिट्टीनुमा दाने दिखाई दे रहे हैं। अब यह तो जांच में ही पता चला सकेगा कि यह नकली सरसों कैसे बनाई गई है और कहां से बनाई गई है। इसके लिए जिम्मेदार कौन है। नकली सरसों के गोदाम के शटर को एक ताला लगा था और दूसरा नहीं था। सूचना मिलने पर यहां पर जांच की गई और देर रात इसे सील कर दिया गया।

    किराये पर लिया था गोदाम

    यह बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही यह गोदाम किराए पर लिया गया था। यहां पास बने होटल मालिक का यह गोदाम है। मंडी की एक फर्म ने ही इस गोदाम को किराए पर लिया है। इस गोदाम का नकली सरसों के गोदाम के रूप में प्रयोग किया जा रहा था।

    सात फर्मों से लिए सैंपल

    जांच के लिए भेजे अधिकारियों के अनुसार मंडी की सात फर्मों के सैंपल लिए गए। जांच करने और सैंपल लेने के दौरान आढ़ती इससे बचते नजर आए लेकिन अधिकारियों की टीम ने अभियान जारी रखा। सैंपल लिए और उनको सील कर दिया।

    अधिकारियों ने बताया कि सरसों में मिलावट की सूचना मिलने पर मंडी में छापे मारे गए। इसके बाद यह सूचना आई कि नकली खाद का गोदाम चारा मंडी गेट के पास ही बना हुआ है। वहां से सरसों में मिलावट का खेल चल रहा है। देर रात सील करने के बाद शनिवार को दिन में दोबारा से सैंपल लेकर सील किया गया।

    ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप मलिक की अगवाई में जांच टीम में डीएमइओ श्याम सुंदर, मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार, कृषि विभाग के एसडीओ संजय कुमार, वेयर हाउस डीएम दिलबाग सिंह मलिक, जीएसटी विभाग के एइटीओ आशुकेश, वेयर हाउस से गुरु प्रसाद, श्रीराम, अनिल एमएस आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- पहले कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक, फिर कहा- पैंट उतारो; सोनीपत की जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र से हैवानियत