Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम; 6 के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 12:08 AM (IST)

    हरियाणा के हिसार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। संजय नगर निवासी राधेश्याम की हत्या उसकी पत्नी मोनिका और उसके प्रेमी रोहताश मास्टर ने मिलक ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। बालसमंद रोड स्थित संजय नगर निवासी 33 वर्षीय राधेश्याम की उसकी पत्नी मोनिका और प्रेमी रोहताश मास्टर ने मिलकर हत्या कर दी। आरोप है कि पति राधेश्याम को पत्नी के अवैध संबंधों का पता चल गया था। इसे लेकर उनका झगड़ा हुआ था। परिवार को राधेश्याम का शव घर में बेड पर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि राधेश्याम की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के भाई पवन के बयान पर मृतक की पत्नी मोनिका, रोहताश मास्टर, उसकी पत्नी ऊषा, मोनिका के पिता संतलाल, भाई राजेश और एक अन्य पर हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

    वहीं स्वजन ने शव उठाने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती शव नहीं लेंगे। इसी मांग को लेकर शवगृह के बाहर धरना लगा दिया है।

    भाई और भाभी के बीच रात को हुआ था झगड़ा

    संजय नगर निवासी पवन ने बताया कि वह प्लंबर है। बड़ा भाई राधेश्याम भी प्लंबर था। राधेश्याम अपनी बेटी-बेटे व पत्नी मोनिका के साथ अलग रहता था। भाई ने कुछ दिन पहले बताया था कि उसकी पत्नी मोनिका के रोहताश मास्टर के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते घर पर अक्सर झगड़ा होता रहता है। उसने बताया था कि इस बारे में पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी।

    पवन ने बताया कि रात को पिता रामकिशन के साथ गेहूं की फसल निकालने खेत गया था। रात साढ़े नौ बजे भाई राधेश्याम और मौसा हंसराज खेत में आए। भाई 15 मिनट बाद ताऊ भूपसिंह के पास गया और बाद में घर चला गया। घर जाने के बाद भाई के घर से झगड़े की आवाज आ रही थी। जब घर पहुंचा तो भाभी मोनिका, उसका पिता संतलाल, रोहताश, ऊषा, राजेश और एक अन्य भाई के साथ मारपीट कर रहे थे।

    शव लेने से परिजनों ने किया इनकार

    भाई ने घर से जाने को बोला तो वह खेत में वापस आ गया। सुबह साढ़े छह बजे ताऊ भूपसिंह ने बुलाया। जब भाई के घर पहुंचे तो शव बेड पर पड़ा था। पवन ने आरोप लगाया कि भाभी मोनिका ने स्वजन और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है।

    स्वजन ने बताया कि जब घर पहुंचे तो मोनिका और अन्य ने बताया कि रात को राधेश्याम ने शाल के जरिए पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोनिका ने एक वीडियो भी दिखाई, लेकिन इसमें सभी की मिलीभगत है। भाई ने फांसी लगाई थी तो उसको नीचे क्यों उतारा। स्वजन का कहना है कि जब तक आरोपित पकड़े नहीं जाते शव नहीं लेंगे।

    मृतक राधेश्याम के भाई पवन के बयान पर मोनिका समेत छह पर हत्या व मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    - ईश्वर सिंह, इंस्पेक्टर, सदर थाना प्रभारी, हिसार