Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठोको ताली... नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 महीने में घटाया 33 किलो वजन, फैन्स बोले- सर, प्लीज सीक्रेट बता दो

    Navjot Singh Sidhu Weight Loss Picture नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपने वजन घटाने की फोटो शेयर की है। उन्होंने पिक्चर के कैप्शन में दावा किया है कि उन्होंने महज 5 महीनों में 33 किलोग्राम वजन कम किया है। सिद्धू ने लिखा कि यह सब इच्छाशक्ति दृढ़ संकल्प प्रक्रिया और प्राणायाम वजन प्रशिक्षण और लंबी सैर का परिणाम है।

    By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 30 Jan 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    नवजोत सिंह सिद्धू ने घटाया 33 किलो वजन (सोशल मीडिया फोटो)

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना एक ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ा फोटो शेयर किया है। इस पिक्चर में सिद्धू काफी यंग और लाइट वेट में नजर आ रहे हैं। सिद्धू ने दावा किया है कि उन्होंने 5 महीने में 33 किलोग्राम वजन कम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व क्रिकेटर ने कोलॉज बनाकर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक पांच महीने पहले की और एक अब की। तस्वीर के नीचे कैप्शन में नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि आहार, प्राणायाम और लंबी सैर ने उन्हें इस फिटनेस लक्ष्य को हासिल करने में मदद की है।

    सिद्धू ने लिखा...

    पहले और बाद में... अगस्त के बाद से पांच महीने से भी कम समय में 33 किलोग्राम वजन कम किया है... यह सब इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प, प्रक्रिया और प्राणायाम, वजन प्रशिक्षण और लंबी सैर द्वारा अनुशासित आहार के बाद संभव हुआ। असंभव कुछ भी नहीं है दोस्तों - 'पहला सुख निरोगी काया'

    खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर अब तक उनकी इस इमेज को 11190 लाइक मिल चुके हैं। वहीं उन्हें कॉमेंट्स में भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए उनकी प्रशंसा की और पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में दिल और आग की इमोजी के साथ रिएक्ट किया।

    यह भी पढ़ें- कम नहीं हो रही हैं नवजोत सिद्धू की मुश्किलें! छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने फिर भेजा नोटिस; मांगी कैंसर के इलाज की जानकारी

    'सीक्रेट शेयर कर सकते हैं सर...'

    वहीं, एक यूजर ने लिखा, क्या आप कृपया अपने आहार का सीक्रेट शेयर कर सकते हैं ताकि आपके फैंस को भी इसका फायदा हो। एक अन्य यूजर ने लिखा, हम आसानी से आपकी ऊर्जा के स्तर को ऊंचा होते हुए देख सकते हैं और हम आपको उन सभी वीडियो में देखकर खुश हैं, जो आप आंटी जी के ठीक होने के बाद से डाल रहे हैं।

    अन्य ने लिखा, शाबाश! यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अब आप 95 किलो पर वापस आ गए हैं.... फिर से शतक के पीछे मत भागो...... कम स्कोर और हाई प्रोफाइल बनाए रखो सर।

    आयुर्वेदिक तरीके से कैंसर के इलाज का दावा

    पिछले साल कांग्रेस नेता ने यह कहकर सुर्खियां बटोरीं कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने एक साधारण आहार और जीवनशैली के माध्यम से केवल 40 दिनों कैंसर पर काबू पा लिया।

    उन्होंने दावा किया कि नीम के पत्ते, हल्दी, सेब साइडर सिरका, नींबू सिरका और रुक-रुक कर उपवास करने से कैंसर ठीक हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि भोजन से शरीर को वंचित करने से कैंसर कोशिकाएं स्वाभाविक रूप से मरने लगती हैं।

    यह भी पढ़ें- कैंसर मामले में बुरे फंसे सिद्धू! 850 करोड़ रुपये का भेजा गया लीगल नोटिस; कहा- बयान पर तुरंत मांगें माफी