कम नहीं हो रही हैं नवजोत सिद्धू की मुश्किलें! छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने फिर भेजा नोटिस; मांगी कैंसर के इलाज की जानकारी
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के कैंसर के दावों को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने एक बार फिर उन्हें शोकॉज नोटिस भेजा है। सोसाइटी ने सिद्धू से उनकी पत्नी के कैंसर के इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे हैं। सोसाइटी का कहना है कि सिद्धू के दावों से कैंसर मरीजों में भ्रम फैल रहा है और वे अपनी दवा छोड़कर उनकी बातों पर भरोसा कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, पटियाला। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को छग सिविल सोसाइटी ने 850 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था। सोसाइटी ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू को शोकॉज नोटिस भेजा है।
सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि सिद्धू ने पत्नी के ठीक होने के एक साल बाद उन्हें कैंसर से पीड़ित बताया। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने बताया था कि उनकी पत्नी को सितंबर 2023 में स्टेज- 2 को कैंसर हुआ था। उसके बाद कैंसर नवंबर 2023 में एलौपैथी के इलाज से ठीक हो गया।
सोसाइटी ने मांगी पूरी टाइमलाइन की जानकारी
इसके बाद मई 2024 में नवजोत सिद्धू ने दोबारा अपनी पत्नी के पेट की जांच कराई, जिसमें कैंसर नहीं था। इसी को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने उन्हें नोटिस देकर सात दिनों के भीतर सारे दस्तावेजों की मांग की है।
सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू से कब से कब तक स्टेज-4 का कैंसर था और कब ठीक हुआ इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है। इससे पहले सोसाइटी द्वारा भेजे गए नोटिस में इलाज संबंधी सभी प्रकार के जानकारी मांगे थे, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- नींबू-हल्दी से कैंसर का इलाज, 850 करोड़ का नोटिस... नवजोत सिंह सिद्धू का 'नुस्खा' बना जी का जंजाल
सिद्धू ने किया था ये दावा
दरअसल, कुछ समय पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि अब मेरी पत्नी कैंसर से मुक्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने कहा था कि इसके पांच प्रतिशत भी चांस नहीं है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रेस वार्ता इसलिए भी जरूरी है ताकि मैं आप लोगों से साझा कर सकूं कि कैसे नवजोत चालीस दिन में कैंसर से जंग जीतकर वापस आ गईं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने बगैर किसी एलोपैथी दवाओं के सिर्फ अपनी लाइफस्टाइल में चेंजेस करके कैंसर को हराया है। सोसाइटी का कहना है कि कैंसर मरीजों को भ्रमित किया जा रहा है। जिसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम और एलोपेथी मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा है।
सिद्धू की पत्नी से मांगा स्पष्टीकरण
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने कहा था कि नवजोत कौर सिद्धू अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज या चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखती हैं। वे प्रेस वार्ता कर स्पष्टीकरण दें, क्योंकि इससे बाकी कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है और वे अपनी दवा और छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू के कथनों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।