Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलडोजर का डर: पटियाला में दस नशा तस्करों ने छोड़ा गांव, घरों पर लटक रहे ताले; अब मुक्तसर में हुआ एक्शन

    पटियाला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से दहशत का माहौल है। समाना के बाद अब नाभा के गांव रोहटी छन्ना के दस परिवार अपने घरों को ताला लगाकर गांव छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस ने इन घरों को केस के साथ अटैच करने और जेसीबी चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं मुक्सतर में एक घर ढहाया गया है।

    By Prem Verma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 12 Mar 2025 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में लोगों के घरों में लटक रहे ताले (जागरण फाइल फोटो)

    प्रेम वर्मा, पटियाला। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही देख लोगों ने गांव छोड़ना शुरू कर दिया है। समाना के बाद अब नाभा के गांव रोहटी छन्ना के दस परिवार अपने घरों को ताला लगाकर परिवार सहित गांव से निकल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस दिन के अंदर दो बार पुलिस टीम ने गांव का दौरा किया लेकिन सभी घरों में ताला लगा हुआ है। कुछ घरों के मालिकों ने दो-दो ताले लगा दिए हैं, अब संबंधित थाना की पुलिस ने इन घरों को केस के साथ अटैच करने व जेसीबी चलाने संबंधी अगले निर्देशों के लिए सीनियर अधिकारियों को लिखा है, जिन्होंने माल महकमा से इन घरों की पूरी डिटेल्स मांगी है। माल महकमा से रिपोर्ट मिलते ही पुलिस इन पर एक्शन लेगी।

    सरपंच की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं बदला

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार गांव के 60 लोग नशा तस्करी व नशा बेचने के केसों में शामिल हैं, जो सैंसी बिरादरी से संबंधित हैं। गांव में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाने के बाद भी हालात सुधरे नहीं बल्कि एक महीने पहले गांव की महिला सरपंच को नशा तस्करों की मदद करने व उन्हें पुलिस से छुड़ाने के बदले रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

    उस दिन से लगातार गांव के लोग नशा न बेचने की अपील के बाद नशे की गतिविधियों में शामिल थे। एक मार्च को पुलिस ने गांव में दबिश देते हुए दो लोगों को पकड़ा था, जिसके बाद अचानक से लोगों ने घरों को ताला लगाते हुए गांव छोड़ना शुरू कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- युद्ध नशा के विरुद्ध: 12 दिनों में 875 FIR, 1188 तस्कर गिरफ्तार; बुलडोजर एक्शन में अब तक क्या-क्या हुआ

    छोटे कमरे से लेकर बड़े मकानों तक ताले लगे

    गांव के लोगों ने दबे स्वर में कहा कि नशे के केसों में सैंसी बिरादरी के लोग शामिल हैं। जिन परिवारों के पास एक कमरे का मकान होता था, वहां कुछ लोगों ने आज बड़ी कोठी बना ली है।

    इन लोगों के पास न तो कोई जमीन है और न ही कोई बड़ी नौकरी। नशे के केेसों में फंसने के बाद जमानत पर बाहर आते फिर से नशा बेच कोठियां बना ली। अब हालात यह हैं कि पुलिस के डर से यहां छोटे मकान व बड़े कोठियों वालों ने ताला लगा दिया और गांव छोड़ चुके हैं।

    नशे में शामिल लोगों ने घरों को ताला लगाया: इंस्पेक्टर

    थाना सदर नाभा के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह समराओं ने कहा कि एसएसपी के निर्देशों पर नशे के खिलाफ मुहिम के तहत गांव रोहटी छन्ना में रेड की थी। यह सच है कि पिछले दस दिनों से गांव के दस से 15 घरों को लोग ताला लगा गांव छोड़ चुके हैं।

    अब इनकी प्रॉपर्टी केस के साथ अटैच करने और जेसीबी चलाने वाली कार्यवाही में शामिल कर रहे हैं, जिसके लिए माल महकमा से तालमेल कर रहे हैं। जिन घरों को ताला लगा है, वहां के लोगों के खिलाफ दो से अधिक नशे के केस दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नशे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अब सुनाम व नवांशहर में नशा तस्करों के घर पर 'पीला पंजा'