Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में नशे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अब सुनाम व नवांशहर में नशा तस्करों के घर पर 'पीला पंजा'

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 01:48 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने मंगलवार को युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सुनाम और नवांशहर में दो तस्करों के मकानों पर बुलडोजर चलाया। सुनाम में नशा तस्कर बुद्ध सिंह के मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। नवांशहर में तीन महिला नशा तस्करों के अनाधिकृत निर्माणों को भी गिराया गया। पुलिस ने राज्य भर में 580 स्थानों पर छापेमारी की और 110 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

    Hero Image
    सुनाम और नवांशहर में दो तस्करों के मकानों पर चला बुलडोजर

    जागरण टीम, संगरूर/नवांशहर। सरकार की तरफ से शुरू किए गए’ युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत मंगलवार को सुनाम व नवांशहर में दो तस्करों के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सुनाम में जिला प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में इंदिरा बस्ती में नशा तस्कर बुद्ध सिंह के मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे के पैसे से किया था अवैध निर्माण

    एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि नशा तस्कर ने मार्केट कमेटी सुनाम की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान व दुकान बनाई थी। उस पर एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

    इसी तरह नवांशहर के कलरां मोहल्ला में तीन महिला नशा तस्करों के अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। ये अवैध निर्माण तीनों ने नशे के पैसे से किए थे। यह कार्रवाई नगर परिषद के अनुरोध पर बीरो, शिंदे और संतोष के घरों पर की गई। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- 'भारत-पाक सीमा को सुरक्षित करें', AAP सांसद ने संसद में उठाया तस्करी का मुद्दा; कहा- ड्रोन से आ रहा है नशा

    राज्य भर में 580 स्थानों पर छापेमारी

    उधर, पुलिस ने मंगलवार को भी राज्य भर में 580 स्थानों पर छापेमारी की। । इस दौरान तस्करों के घरों के हर कोने की गहन तलाशी ली गई।

    110 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 68 एफआईआर दर्ज की गई है। इनके कब्जे से 2.8 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम, 10,904 नशीली गोलियां इंजेक्शन और 2.88 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया की मंगलवार को 1,600 से अधिक पुलिस कर्मियों की 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापामारी की। दिनभर चले ऑपरेशन के दौरान 631 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।

    इससे पहले पटियाला में चला था बुलडोजर

    इससे पहले पटियाला में 27 फरवरी को थाना कोतवाली के अंतर्गत आते रोड़ी कुट्ट मोहल्ला में एक महिला नशा तस्कर की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया गया था। पिछले 10 सालों के दौरान इस महिला के खिलाफ नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज किए गए थे। रिंकी देवी नाम की इस महिला द्वारा तैयार की गई है बिल्डिंग अवैध थी जिस वजह से इसे गिराया गया।

    यह भी पढ़ें-पंजाब में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ 'बुलडोजर' एक्शन, अब पटियाला और संगरूर में तोड़े मकान; 700 जवान रहे मौजूद