पंजाब में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ 'बुलडोजर' एक्शन, अब पटियाला और संगरूर में तोड़े मकान; 700 जवान रहे मौजूद
पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पटियाला (Punjab Buildozer Action) में पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर की अवैध बिल्डिंग को बुलडोजर से गिरा दिया। महिला के खिलाफ पिछले 10 सालों में नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज किए गए थे। इसी तरह संगरूर में भी दो नशा तस्करों के गैर-कानूनी मकानों को ढहाया गया। पुलिस ने अन्य नशा तस्करों को भी चेताया है।
जागरण संवाददाता पटियाला। पंजाब में नशा तस्करों के आवास इस दौरान प्रशासन के निशाने पर हैं। जहां एक ओर आज रूपनगर में नशा तस्कर के मकान ढहाए गए तो वहीं पटियाला में भी प्रशासन ने बुलडोजर से कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों के आवास पर कार्रवाई की।
थाना कोतवाली के अंतर्गत आते रोड़ी कुट्ट मोहल्ला में एक महिला नशा तस्कर की अवैध बिल्डिंग पर वीरवार को बुलडोजर चलाया गया। पिछले 10 सालों के दौरान इस महिला के खिलाफ नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज किया गए थे।
रिंकी देवी नाम की इस महिला द्वारा तैयार की गई है बिल्डिंग अवैध थी जिस वजह से इसे वीरवार को गिराया गया। मौके पर मौजूद एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि इस महिला की बिल्डिंग को गिराए जाने की कार्रवाई की जानी थी लेकिन पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर हंगामा हो सकता है।
पुलिस के 200 जवान रहे मौजूद
जिस वजह से महिला पुलिस मुलाजिमों सहित तकरीबन 200 पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। महिला द्वारा यह बिल्डिंग अवैध रूप से तैयार की गई थी जिस वजह से इसे गिराया गया है। इस मौके पर कोतवाली पटियाला थाना के इंचार्ज डीएसपी रशविंदर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
एसएसपी पटियाला ने बताया कि इस महिला के खिलाफ साल 2015 से लेकर अब तक तकरीबन 10 केस दर्ज किए गए हैं। जानकारी मिली थी कि महिला ने दो मंजिला मकान तैयार किया है जो अवैध तरीके से तैयार किया गया है।
इस बिल्डिंग के निर्माण संबंधी महिला से दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन महिला कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाई थी। जिस वजह से वीरवार को बुलडोजर लेकर दोनों मंजिल गिराई गई लेकिन इस दौरान महिला ना तो मौके पर आई ना ही उसके परिवार का कोई सदस्य मौके पर मौजूद था।
संगरूर में भी चला पीला पंजा
उधर, संगरूर में नशा तस्करी में आरोपित आशा और अमीर खान के सदाव्रत स्थित गैर-कानूनी रूप से बनाए गए मकान को जेसीबी के जरिये गिरा दिया गया। आशा और उसके पति अमीर खान के खिलाफ पहले से ही तीन एनपीडीएस के मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपितों ने नशा तस्करी करके कमाए रुपयों से घर बनवाया है जिसे अब गिरा दिया गया है। ये कार्रवाई नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी अशोक कुमार और एसएचओ पवन कुमार की टीम ने की।
यह भी पढ़ें- पंजाब में पहली बार योगी स्टाइल में चला बुलडोजर, ड्रग माफिया का घर गिराया गया; पढ़िए क्या है पूरा मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।