Patiala Blast: पंजाब के पटियाला जिले की पुलिस चौकी के पास धमाका, खिड़कियों के शीशे टूटे; सर्च अभियान जारी
पंजाब (Punjab Blast) के पटियाला (Patiala Blast) के बादशाहपुर पुलिस चौकी के पास देर रात हुए धमाके से चौकी का एक शीशा टूट गया। आसपास आबादी नहीं होने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस चौकी के आसपास के खेतों में सर्च अभियान जारी है। एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह ने बताया कि धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब (Punjab News) के पटियाला जिले (Patiala Blast) के बादशाहपुर पुलिस चौकी के नजदीक हुए एक धमाके के बाद पुलिस चौकी का एक शीशा टूट गया है। पुलिस चौकी (Patiala News) के आसपास आबादी नहीं है। चौकी के आसपास केवल खेत हैं।
खेतों में सर्च कर रही पुलिस की टीम
यह घटना देर रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सुबह से ही एसपीडी योगेश शर्मा और एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह पुलिस चौकी के आसपास के खेतों में सर्च कर रहे है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में नहीं थम रही पुलिस चौकियों में विस्फोट की घटनाएं, अब गुरदासपुर के वडाला बांगर थाने में धमाका
ब्लास्ट को लेकर नहीं मिले कोई सबूत
एसएसपी डॉ नानक सिंह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि ब्लास्ट को लेकर किसी भी तरह के सबूत अभी नहीं मिले हैं।
इसे फिलहाल हैंड ग्रेनेड का हमला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि मौके पर ग्रेनेड से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम लगातार जांच कर रही है। ब्लास्ट पुलिस स्टेशन के अंदर नहीं हुआ है और ना ही आसपास कोई गड्ढा या सबूत मिल पाया है।
रात 2 बजे के करीब हुआ था धमाका
एसएसपी ने कहा कि धमाके की आवाज देर रात 2 बजे सुनाई दी थी। इस समय से पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है।
आतंकी संगठन द्वारा धमाके की जिम्मेदारी लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि फिलहाल अभी इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नहीं पहुंची है। इस मामले में वह अभी पड़ताल कर रहे हैं।
बब्बर खालसा ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी
बता दें कि इस धमाके की घटना के बाद फेसबुक पर बब्बर खालसा नाम से बने पेज पर एक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ग्रुप ने लेते हुए लिखा है कि बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में डबल ग्रेनेड अटैक हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी हैप्पी पसिया, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर लेते हैं।
यह हमला पिछले ग्रेनेड अटैक का ही हिस्सा है। जैसे कि पुलिस के द्वारा नौजवानों और उनके परिवार पर 1978 से जुल्म किया जा रहा है, इसी संदर्भ में यह हमले आगे भी जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें- अमृतसर में गुरबख्श नगर पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका, फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।