पंजाब में नहीं थम रही पुलिस चौकियों में विस्फोट की घटनाएं, अब गुरदासपुर के वडाला बांगर थाने में धमाका
Punjab Police News पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर थाना क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी वडाला बांगर पुलिस चौकी से शुक्रवार देर शाम धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
संवाद सहयोगी, कलानौर। जिला गुरदासपुर में बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाल पर हमले के एक दिन बाद अब शुक्रवार रात्रि एक और बंद पुलिस चौकी पर धमाका हुआ है। ये दोनों पुलिस चौकियां कर्मचारियों की कमी के कारण पिछले दिनों बंद कर दी गई थीं। धमाके से आसपास के घरों के लोग सहम गए।
सुखविंदर सिंह निवासी जौड़ा ने बताया कि रात लगभग नौ बजकर 30 मिनट पर पुलिस चौकी वडाला बंगार में धमाके की आवाज सनाई दी। उन्होंने बताया कि उनकी माता दिल की मरीज हैं, धमाके की आवाज से उनकी हालत बिगड़ गई। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
कोई मामला नहीं हुआ दर्ज
यह पुलिस चौकी आबादी के बीच स्थित है। बख्शीवाल चौकी पर धमाके को लेकर पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ भी मामला दर्ज नहीं किया है। राज्य के थानों पर पहले हुए धमाके के मामलों की तरह इस मामले में भी पुलिस यही कह रही है कि जांच चल रही है। चौकी बख्शीवाल में पुलिस मामलों के दौरान पकड़े गए वाहन खड़े रहते हैं। इन्हीं में से एक छोटा हाथी वाहन में ग्रेनेड फटा था।
लगातार हो रहे पुलिस चौकियों में धमाके
यह पता लगाने के लिए कि धमाका किस विस्फोटक से किया गया है, छोटा हाथी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। गत आठ दिनों में पुलिस को दो बार निशाना बनाया जा चुका है।
पहले 11 दिसंबर को थाना घनिए के बांगर में और अब 18 दिसंबर की रात थाना कलानौर के अंतर्गत पुलिस चौकी बख्शीवाल में धमाका हुआ।
यह भी पढ़ें- Punjab Blast: रिमोट गिरने से नहीं कर पाए थे अजनाला थाने में आईईडी धमाका, फिर ऐसे बनाया ग्रेनेड फेंकने का प्लान
थाना घनिए के बांगर में हमले के मामले में भी पुलिस किसी आरोपित की पहचान नहीं कर पाई है। बख्शीवाल चौकी पर धमाके के बाद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली। जिला गुरदासपुर के थाना किला लाल सिंह की दीवारों को फाइबर शीट लगाकर लगभग तीन फुट ऊंचा कर दिया गया है। इसके साथ ही फ्लैश लाइटें व कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
'पुलिस जांच के हर पहलु में जुटी'
इसके साथ ही, थाने की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को भी एंगल लगाकर बंद कर दिया गया है ताकि कोई शरारती तत्व अपना वाहन थाने की ओर न ले जा सके। डीएसपी गुरविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इसे लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।
शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। चौकी बख्शीवाल व वडाला बांगर को बंद करने के संबंध में उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की नफरी कम होने के कारण इन्हें बंद किया गया है।
यह मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया गया है। एसएसपी दयामा हरीश कुमार शुक्रवार को दिनभर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें करते रहे। इस दौरान थानों की सुरक्षा की समीक्षा भी की गई।
यह भी पढ़ें- अमृतसर थाना धमाके के आरोपितों की अब खैर नहीं! CCTV में दिखे हमलावर; जांच एजेंसियां हुईं सक्रिय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।