Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Blast: रिमोट गिरने से नहीं कर पाए थे अजनाला थाने में आईईडी धमाका, फिर ऐसे बनाया ग्रेनेड फेंकने का प्लान

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 09:15 PM (IST)

    अजनाला थाने पर आईईडी हमले के आरोपी जशनदीप सिंह और उसके नाबालिग भाई ने कई राज उगले हैं। दोनों ने बताया कि उन्होंने गुरबख्श नगर पुलिस चौकी और मजीठा थाने में भी ग्रेनेड फेंका था। नशे के आदी दोनों आरोपितों को आतंकी हैप्पी पाशिया ने पैसे देने का वादा किया था लेकिन विफल रहने पर जान से मारने की धमकी दी।

    Hero Image
    अजनाला थाने को आईईडी से उड़ाने का प्रयास करने वाले आरोपितों ने बड़ा खुलासा किया है।

    नवीन राजपूत, अमृतसर। अजनाला थाने को आईईडी लगाकर उड़ाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार जंडियाला गुरु निवासी जशनदीप सिंह और उसके नाबालिग भाई ने पुलिस रिमांड के दौरान कई राजफाश किए हैं।

    दोनों ने बताया कि उन्होंने 29 नवंबर को बंद पड़ी गुरबख्श नगर पुलिस चौकी और चार दिसंबर की रात मजीठा थाने में भी ग्रेनेड फेंका था।

    नशे के आदी हैं दोनों आरोपित

    ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (जेआइसी) में दोनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों नशे के आदी है। 24 नवंबर की रात अजनाला थाने के बाहर रखी गई आईईडी में विस्फोट के लिए प्रयोग होने वाला रिमोट जल्दबाजी में उनसे रास्ते में गिर गया था। दोनों ने रिमोट की तलाश भी की लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के भय से वे थाने के पास तक नहीं गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस धमाके के लिए उन्हें आतंकी हैप्पी पाशिया ने 30 हजार रुपये देने थे लेकिन विफल रहने पर हैप्पी ने हमें जान से मारने की धमकी दी। इस पर हमने कहा कि आप हमें केवल हेरोइन नशे के लिए देते रहो हम बिना पैसे लिए ही काम करते रहेंगे।

    इसके बाद उन्होंने 29 नवंबर को बंद पड़ी गुरबख्श नगर पुलिस चौकी और चार दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड फेंक कर धमाके किए थे। दोनों ने बताया अब जरूरत पड़ने पर उन्हें नशे की पुड़िया हैप्पी पाशिया के गुर्गे पहुंचा जाते थे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नहीं थम रहा थानों में धमाके का सिलसिला, अब गुरदासपुर के भिखारीवाल चौकी पर हमला

    हैप्पी ने भेजे थे चार ग्रेनेड

    आईईडी और पिस्तौल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने शनिवार सुबह जशनदीप सिंह और उसके भाई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो ग्रेनेड और एक ग्लॉक पिस्टल बरामद किया था। दोनों ने बताया कि आतंकी पाशिया के किसी गुर्गे ने दोनों भाइयों को चार ग्रेनेड और एक आईईडी मुहैया करवाई थी। वीरवार शाम पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपितों को 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

    दो साल से कर रहे नशा

    जशनदीप ने बताया कि दोनों भाई पिछले दो साल से नशे की लत के शिकार हैं। नशे की पूर्ति के लिए पैसे चाहिए थे, तो उन्होंनें आईईडी लगाने की आतंकी पाशिया के ऑफर को स्वीकार कर लिया। उन्हें पता नहीं था कि पाशिया उन्हें पैसे देने से इनकार कर देगा। पैसे नहीं देने की बात पर उनकी पाशिया से तीखी बहस भी हुई थी। इस पर उसने उन दोनों की हत्या करवाने की धमकी दी तो उन्होंने नशे के बदले उसके काम करने की हामी भर दी।

    इस्लामाबाद थाने में धमाका करने वालों की हुई पहचान

    मंगलवार सुबह इस्लामाबाद थाने पर धमाका करने वाले बाइक सवारों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पाया है कि आरोपित धमाका करने के बाद बाइक पर सवार होकर खालसा कॉलेज से होते हुए जीटी रोड पर पहुंचे थे।

    पुलिस मोबाइल कॉल डंप भी खंगाल चुकी है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपितों की शिनाख्त भी हो चुकी है और पुलिस आरोपितों की धरपकड़ से कुछ ही दूरी पर है।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर थाना धमाके के आरोपितों की अब खैर नहीं! CCTV में दिखे हमलावर; जांच एजेंसियां हुईं सक्रिय