Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर थाना धमाके के आरोपितों की अब खैर नहीं! CCTV में दिखे हमलावर; जांच एजेंसियां हुईं सक्रिय

    अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में हुए धमाके के बाद बुधवार को शांति रही। पुलिस अभी भी धमाके की प्रकृति के बारे में चुप्पी साधे हुए है। थाने का गेट बंद है और सब कुछ पहले जैसा ही है। हालांकि थाने के बरामदे के छज्जे की सीमेंट की चादर बदली गई है। पुलिस को धमाका करने वालों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और जांच एजेंसियों ने पुलिस से जानकारी मांगी है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 19 Dec 2024 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में धमाके के बाद पुलिस को आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में गत दिवस मंगलवार तड़के हुए धमाके के बाद बुधवार को शांति रही। पुलिस भी धमाके की प्रकृति के संबंध में मौन है।

    कोई पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। थाने का गेट बंद है। थाने में सब कुछ पहले जैसा है, पर थाने के बरामदे के छज्जे की सीमेंट की चादर बराबर वाली चादर से अलग चमक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला पुलिसकर्मी ने निभाई संतरी की ड्यूटी

    धमाके के कारण थाने में फरयादियों के बैठने के लिए बने इस छज्जे में लगी सीमेंट की चादर टुकड़े होकर गिर गई थी, जिसके बाद अफरा-तफरी के बीच थाना कर्मियों ने तुरंत यह नई चादर लाकर वहां फिट कर दी थी। बुधवार को दैनिक जागरण ने थाने का मौका मुआयना किया तो ऊपर से ली गई फोटो में अंदर से थाने का चित्र सामने आया।

    यह भी पढ़ें- Amritsar Blast: अमृतसर के इस्लामाबाद थाने के अंदर विस्फोट, लोगों में दहशत; गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी

    थाने की संतरी पोस्ट, जिसका संतरी धमाके में बाल-बाल बच गया था, में बुधवार को भी एक संतरी की ड्यूटी लगाई गई। परंतु जो संतरी कल के धमाके में बच गया था, उसे कहीं और शिफ्ट कर दिया गया तथा उसके स्थान पर महिला पुलिसकर्मी ने संतरी की ड्यूटी निभाई।

    पुलिस को मिले आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज

    घटना के बाद पुलिस को धमाका करने के आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक इस्लामाबाद थाने की गली से निकलकर जीटी रोड की ओर भागे। पुलिस सीसीटीवी एकत्र कर आरोपितों की फरारी का रूट मैप तैयार कर रही है।

    जानकारों का कहना है कि धमाके के तुरंत बाद इस्लामाबाद पुलिस ने घटनास्थल से सीमेंट की चादर, टूटी दीवार, विस्फोटक व थाने के सामने के घरों की खिड़कियों के टूटे कांच का मलबा उठवाकर एक गलती की है।

    जांच एजेंसियों ने पुलिस से मांगी जानकारी

    जानकारों ने कहा कि अब जांच किस चीज की होगी और कैसे पता चलेगा कि विदेश से धमाके की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टरों-आतंकियों द्वारा हमले में किस प्रकार का विस्फोटक उपयोग करवाया गया। पुलिस ने फारेंसिक टीम का भी इंतजार नहीं किया। धमाके को लेकर एनआईए सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पुलिस से जानकारी मांगी है।

    गौरतलब हो कि मंगलवार की तड़के करीब तीन बजे इस्लामाबाद थाने के भीतर धमाका किया गया था। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। धमाके के बाद डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर का दौरा किया है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

    यह भी पढ़ें- 'थानों पर हमलों के सभी मामले सुलझे', अमृतसर धमाके के बाद डीजीपी गौरव यादव का बयान आया सामने